Jaipur Army Day Parade: जयपुर में 15 जनवरी को होने वाली सेना दिवस परेड को लेकर मंगलवार को महल रोड (जगतपुरा) पर आखिरी ‘फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. हेलिकॉप्टर फ्लाई पास्ट के साथ इसकी शुरुआत हुई. रिहर्सल देखने के लिए सुबह 8 बजे ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए जिनमें महिलाएं, स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स और युवा शामिल थे.
परेड के दौरान भारतीय सेना के ‘टॉरनेडो’ दल के जवानों ने मोटरसाइकलों पर स्टंट दिखाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा लिया. 7 बाइक पर सवार 32 जवानों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर हैरतअंगेज करतब दिखाए.
परेड में दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक
ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित झांकी भी प्रस्तुत की गई. इस झांकी में सेना के साहस, रणनीति और जमीनी कार्रवाई को दर्शाया गया. झांकी के जरिए यह दर्शाया गया कि किस तरह सेना चुनौतीपूर्ण हालात में भी सटीक योजना और तालमेल के साथ मिशन को अंजाम देती है.
मुख्य परेड में मिजोरम के राज्यपाल होंगे चीफ गेस्ट
बता दें कि 15 जनवरी को होने वाली मुख्य परेड में मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी मौजूद रहेंगे.




