Tuesday, January 13, 2026
HomePush NotificationJaipur Army Day Parade: आर्मी डे परेड के लिए हुई फाइनल रिहर्सल,...

Jaipur Army Day Parade: आर्मी डे परेड के लिए हुई फाइनल रिहर्सल, ऑपरेशन सिंदूर की दिखी झलक, बाइक सवार जवानों के स्टंट ने खींचा सभी का ध्यान

Jaipur Army Day Parade: जयपुर में 15 जनवरी को होने वाली सेना दिवस परेड से पहले महल रोड पर अंतिम ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ आयोजित हुई। हेलिकॉप्टर फ्लाई-पास्ट से शुरुआत हुई और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सेना के ‘टॉरनेडो’ दल ने मोटरसाइकिलों पर रोमांचक स्टंट दिखाए।

Jaipur Army Day Parade: जयपुर में 15 जनवरी को होने वाली सेना दिवस परेड को लेकर मंगलवार को महल रोड (जगतपुरा) पर आखिरी ‘फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. हेलिकॉप्टर फ्लाई पास्ट के साथ इसकी शुरुआत हुई. रिहर्सल देखने के लिए सुबह 8 बजे ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए जिनमें महिलाएं, स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स और युवा शामिल थे.

परेड के दौरान भारतीय सेना के ‘टॉरनेडो’ दल के जवानों ने मोटरसाइकलों पर स्टंट दिखाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा लिया. 7 बाइक पर सवार 32 जवानों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर हैरतअंगेज करतब दिखाए.

परेड में दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक

ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित झांकी भी प्रस्तुत की गई. इस झांकी में सेना के साहस, रणनीति और जमीनी कार्रवाई को दर्शाया गया. झांकी के जरिए यह दर्शाया गया कि किस तरह सेना चुनौतीपूर्ण हालात में भी सटीक योजना और तालमेल के साथ मिशन को अंजाम देती है.

मुख्य परेड में मिजोरम के राज्यपाल होंगे चीफ गेस्ट

बता दें कि 15 जनवरी को होने वाली मुख्य परेड में मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Alyssa Healy Retirement: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली का संन्यास का ऐलान, इस सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को कहेंगी अलविदा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular