Jaipur Accident News: जयपुर में मरीज को लेकर जा रही एक एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में मरीज समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एम्बुलेंस में सवार मरीज के परिजन, चालक और नर्सिंगकर्मी सहित 4 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर करधनी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों के शवों को पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

एम्बुलेंस चौमूं स्थित बराला अस्पताल से हार्ट पेशेंट सिराजुद्दीन को मानसरोवर के एक निजी अस्पताल की ओर लेकर जा रही थी. तभी एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा करधनी थाना क्षेत्र में निवारू रोड के पास अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर हुआ. घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
हादसे के वक्त एंबुलेंस में 7 लोग सवार थे
पुलिस ने बताया कि झुंझुनू के गुढ़ागौड़जी निवासी सिराजुद्दीन का चौमूं के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हार्ट की समस्या के चलते उनकी हालत गंभीर हो गई थी, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर निवारू रोड के पास तेज रफ्तार के कारण एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। एक्सीडेंट थाना (पश्चिम) के ASI रघुनंदन शर्मा ने बताया कि इस दुर्घटना में सिराजुद्दीन और उनके छोटे भाई फिरोज अली की मौके पर ही मौत हो गई और हादसे के समय एंबुलेंस में 7 लोग सवार थे.
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने हादसे पर जताया दुख
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-जयपुर में एक एंबुलेंस की भीषण सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। हादसे में घायल हुए नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूँ.
जयपुर में एक एंबुलेंस की भीषण सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है।
— Diya Kumari (@KumariDiya) January 27, 2026
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। हादसे में घायल हुए नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूँ।
ॐ…




