राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर भीषण हादसा हो गया है. यहां पंप पर 2 सीएनजी टैंकरों के आपस में टकराने से भीषण आग लग गई. जिसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है. 35 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम भजनलाल SMS अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
सीएम भजनलाल ने लिया घटनास्थल जायजा
जयपुर अजमेर हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे के बाद सीएम भजनलाल घटनास्थल पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. इससे पहले उन्होंने SMS अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया. हादसे के बाद सीएम भजनलाल ने मीडिया से बातचीत में कहा- “मैं अस्पताल जाकर आया हूं जहां मैंने अस्पताल के सभी अधिकारियों को तुरंत इलाज के निर्देश दिए हैं. इलाज में भी हम सहयोग करेंगे. जो इस घटना में हताहत हुए हैं उन सभी के परिजनों को ईश्वर शक्ति दे. हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से सूचना दी जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर जारी
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है. जिस पर आप कॉल करके हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
SMS अस्पताल के हेल्पलाइन नंबर-01412518208, 01412518408
कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट हेल्पलाइन नंबर -0141-2204475, 0141-2204476, 0141- 2204463
गोविंद डोटासरा ने SMS अस्पताल पहुंच जाना घायलों का हाल
जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसे में घायलों से मुलाकात करने PCC चीफ गोविंद डोटासरा SMS अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का हाल चाल जाना और स्थिति का जायजा लिया. डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा- हादसे में जितने भी लोग घायल हैं वे बहुत गंभीर स्थिति में हैं. 20-25 लोग बहुत ज्यादा झुलसे हुए हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. वर्तमान में हादसा हुआ है यह हमारे हिंदुस्तान और राजस्थान के लिए बहुत बड़ा हादसा है. सरकार को कोई न कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए कि भविष्य में इस तरह के हादसे ना हों. हमारा इतना ही कहना है कि हम सभी ऐसे हादसों की स्थिति में साथ में हैं.सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम लोग खड़े हैं, इस घटना से हमें सबक लेते हुए कोई न कोई ठोस कार्रवाई तय करनी चाहिए. इस संकट की घड़ी से कैसे निकला जाए, कितने लोगों की जान बचाई जा सके इस दिशा में हमें मिलकर काम करना चाहिए.”