जयपुर अजमेर हाईवे पर हुए भीषण हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 30 से ज्यादा लोग घायल हैं. अभी भी कई घायलों की हालत नाजुक है. इस हादसे में करीब 40 वाहन भी आग की चपेट में आ गए थे. हादसा इतना भीषण था कि विस्फोट के बाद आग की लपटें करीब 200 फीट तक ऊंची उठी. जिसके कारण आकाश में उड़ रहे पक्षी भी इसकी चपेट में आ गए.
DNA जांच से होगी शवों की पहचान
इस दर्दनाक हादसे में मारे गए कई शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. अब सरकार ने उनकी पहचान करने के लिए DNA टेस्ट कराने का फैसला लिया है. शुरुआती जांच में यह भी पता चला है. हादसे में जो बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. उसका परमिट 16 महीने पहले ही एक्सपायर हो गया था.
कैसे हुआ था हादसा ?
हादसा अलसुबह हुआ था. जहां जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास LPG टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां से गुजर रही एक बस सहित कई ट्रक, कार उसकी चपेट में आ गए. हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हैं.
घायलों का SMS अस्पताल में चल रहा इलाज
हादसे को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को कहा था कि घायलों में से करीब आधे लोगों की हालत बहुत गंभीर है. हादसे में झुलसे ज्यादातर लोग सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती हैं.