Tuesday, January 7, 2025
Homeजयपुरजाको राखे साइयां मार सके न कोई! जयपुर में दिल दहला देने...

जाको राखे साइयां मार सके न कोई! जयपुर में दिल दहला देने वाले हादसे में बाल-बाल बचा ड्राइवर

जयपुर: दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस पुलिया से शुक्रवार शाम एक ट्रोला बेकाबू होकर पुलिया की दीवार तोड़ते हुए 20 फीट नीचे सर्विस लाइन में जा रहे पानी टैंकर पर जा गिरा। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल हो गए। एक्सीडेंट थाना वेस्ट पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रोला-टैंकर को रोड किनारे खड़ा कर ट्रैफिक सुचारू करवाया।

हेड कॉन्स्टेबल महावीर ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 4:50 बजे हुआ। दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस पुलिया पर एक खाली ट्रोला अजमेर की ओर जा रहा था। एक्सप्रेस पुलिया पर ओवर स्पीड ट्रोला आउट ऑफ कंट्रोल हो गया। डिवाइडर छलांगते हुए दूसरी तरफ आकर ट्रोला पुलिया की दीवार तोड़कर निवारू रोड स्थित नेहा मोटर्स के पास नीचे सर्विस लाइन पर जा गिरा। करीब 20 फीट ऊंचाई से गिरे ट्रोला सर्विस लाइन पर जा रहे पानी टैंकर के ऊपर जा गिरा हादसे के बाद मौके से ट्रोले का ड्राइवर भाग निकला। एक्सीडेंट में घायल टैंकर ड्राइवर के हाथ में चोट लगने पर तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments