जयपुर, जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. इसमें ट्रक और बस सहित कई वाहनों में आग लगने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए.
सीएम भजनलाल ने लिया घटनास्थल का जायजा
जयपुर अजमेर हाईवे पर हुए भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री भजन लाला शर्मा ने कहा, “मैं अस्पताल जाकर भी आया हूं. जहां मैंने अस्पताल के सभी अधिकारियों को तुरंत इलाज के निर्देश दिए हैं. सरकार इस घटना के संबंध में जो बन पड़ेगा वो करेगी, इलाज में भी हम सहयोग करेंगे. जो इस घटना में हताहत हुए हैं उन सभी के परिजनों को ईश्वर शक्ति दे. हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से सूचना दी जाएगी. अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है. लगभग 35 लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है.
हादसे में 5 लोगों की मौत
जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि गैस से भरे टैंकर के आपस में टकराने से भीषण आग लग गई है. जिसके चलते यह हादसा हो गया.
आग ने 30 वाहनों को लिया चपेट में
अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में लगी आग ने राष्ट्रीय राजमार्ग के कई ट्रकों व अन्य वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि कम से कम 30 वाहनों के जलने की सूचना है. घायलों को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल ले जाया गया. एक चिकित्सक के अनुसार आग में झुलसे 24 से अधिक लोगों को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती करवाया गया है.
सीएम भजनलाल ने हादसे पर जताया दुख
हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया.”
मुख्यमंत्री के अनुसार, ”प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं. उन्होंने कहा, ” प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह पहुंचे अस्पताल
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे. उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म घटनास्थल पर पहुंचे. बैरवा ने कहा, ”4 से 5 लोगों की मौत हो गई और 39 लोग अस्पताल में भर्ती हैं”
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पहुंचे SMS अस्पताल
जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसे में घायलों से मिलने पहुंचे SMS अस्पताल, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “जितने भी घायल हैं वे बहुत गंभीर स्थिति में हैं. 20-25 लोग बहुत ज्यादा झुलसे हुए हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. वर्तमान में हादसा हुआ है यह हमारे हिंदुस्तान और राजस्थान के लिए बहुत बड़ा हादसा है. सरकार को कोई न कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए कि भविष्य में इस तरह के हादसे ना हों. हमारा इतना ही कहना है कि हम सभी ऐसे हादसों की स्थिति में साथ में हैं. सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम लोग खड़े हैं.