जयपुर अजमेर हाईव पर भांकरोटा इलाके में हुए भीषण हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि यूटर्न लेते समय LPG से भरे टैंकर और एक ट्रक ने टक्कर मार दी. फिर कुछ देर बाद जोरदार ब्लास्ट होता है और चारों तरफ आग की लपटें फैलती दिखाई दे रही हैं. हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 35 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस सीसीटीवी को देखकर आप हादसे की भयावहता का अंदाजा लगा सकते हैं.
हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत
भांकरोटा इलाके में शुक्रवार अलसुबह LPG टैंकर को एक ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद लगी आग ने 30 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में 8 लोग जिंदा जल गए और 35 अन्य झुलस गए. घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. इनमें से कुछ लोग वेंटिलेटर पर भी हैं.
PM मोदी और राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.राष्ट्रपति ने भी हादसे में लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है.
कैसे हुआ हादसा ?
अधिकारियों ने बताया कि हादसा अलसुबह करीब पौने 6 बजे हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा के पास LPG टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे आग लग गई. उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां से गुजर रही एक बस सहित कई ट्रक, कार उसकी चपेट में आ गए. घटना के वीडियो में लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आए और शुरुआत में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.