Friday, December 20, 2024
HomeजयपुरJaipur Accident News: जयपुर में गैस टैंकर ब्लास्ट हादसे में अब तक...

Jaipur Accident News: जयपुर में गैस टैंकर ब्लास्ट हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम भजनलाल ने किया मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर के निकट एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की. सीएम भजनलाल शर्मा ने भी हादसे में मारे गए लोगों और घायलों को मुआवजा देने का का ऐलान किया है. बता दें कि जयपुर के पास शुक्रवार अलसुबह एलपीजी टैंकर को एक ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद लगी आग ने 30 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और इस दुर्घटना में 9 लोग जिंदा जल गए और 35 अन्‍य झुलस गए.

पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ”राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने कहा, स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की सहायता कर रहा है.”

मुआवजे का किया ऐलान

PMO ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की भी मंजूरी दी है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को PMNRF से अनुग्रह राशि के तौर पर 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.”

सीएम भजनलाल ने भी किया मुआवजे का ऐलान

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य सरकार जयपुर में हुए LPG टैंकर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी. उन्‍होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5-5लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है.”

भांकरोटा के पास हुआ दिल दहलादेने वाला हादसा

अधिकारियों के अनुसार जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे आग लग गई. उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां से गुजर रही एक बस सहित अनेक ट्रक, कार उसकी चपेट में आ गए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments