Monday, January 12, 2026
HomeCrime NewsJaipur में फर्जी थानेदार बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, खुद को पुलिसकर्मी...

Jaipur में फर्जी थानेदार बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को बनाता था निशाना

जयपुर के सिंधी कैंप थाना पुलिस ने फर्जी थानेदार बनकर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बस स्टैंड इलाके में खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को निशाना बना रहा था। सूचना मिलने पर डीएसटी जयपुर पश्चिम और सिंधी कैंप थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई कर उसे पकड़ा।

जयपुर। जयपुर पश्चिम जिले की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिंधी कैंप बस स्टैंड क्षेत्र में खुद को थानेदार बताकर आमजन से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई।

फर्जी थानेदार बनकर सिंधी कैंप पर कर रहा था ठगी

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिला स्पेशल टीम जयपुर पश्चिम (डीएसटी) टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सिंधी कैंप बस स्टैंड पर फर्जी थानेदार बनकर लोगों से ठगी कर रहा है। इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार गुप्ता एवं सहायक पुलिस आयुक्त धर्मवीर सिंह के सुपरविजन में डीएसटी जयपुर पश्चिम और सिंधी कैंप थाना पुलिस की संयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस जुटी पूछताछ में

टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले आरोपी जितेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ रमन शर्मा निवासी टोडाभीम जिला करौली को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के खिलाफ जीरो नंबर FIR दर्ज कर उसे पुलिस थाना मडबल जिला सीकर भिजवाया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसने इससे पहले किन-किन लोगों को अपना शिकार बनाया और ठगी की राशि कितनी है। इस कार्रवाई में डीएसटी जयपुर पश्चिम प्रभारी गणेश सैनी के नेतृत्व में सिंधी कैंप थानाधिकारी माधोसिंह सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विशेष रूप से कांस्टेबल सतवीर की सराहनीय भूमिका बताई गई है।

ये भी पढ़ें: ज्वेलरी शॉप पर चोरी करने वाली मास्टर माइंड महिला गिरफ्तार, बातों में उलझाकर गहने चोरी कर हो जाती थी फरार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular