Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार सुबह प्रयागराज से आ रही एक तेज रफ्तार जीप और एक बस के बीच टक्कर हो जाने से 6 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. जबलपुर के जिलाधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया कि यह घटना खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा गांव के पास उस समय हुई जब कर्नाटक की पंजीकरण संख्या वाली जीप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लौट रही थी.
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा ?
उन्होंने बताया कि जीप चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद जीप पहले एक पेड़ से टकराई और फिर राजमार्ग के दूसरी ओर उछलकर विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई. इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें सिहोरा कस्बे में एक चिकित्सा केन्द्र में प्रारंभिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि ये लोग प्रयागराज से लौट रहे थे और जबलपुर होते हुए कर्नाटक की ओर जा रहे थे।
VIDEO | Madhya Pradesh: At least six people were killed when the vehicle they were travelling in collided with a bus in Jabalpur early morning today.#MPNews #JabalpurNews
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/dqZmpHDkNP
चालक बस लेकर मौके से हुआ फरार
एक अधिकारी ने बताया कि बस कुछ देर रुकी इसके बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. बस का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए.