10वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका,भारत तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती निकाली है.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल बेवसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 20 जुलाई 2024 से आवेदन कर सकते हैं.
ITBP की इस भर्ती में पदों का विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ITBP दर्जी के 18 और मोची के 33 सहित कुल 51 खाली पदों को भरेगा.वहीं पूर्व सैनिकों के लिए इसमें 10 फीसदी सीटें आरक्षित हैं. साथ ही महिलाओं को भी रिजर्वेशन मिलेगा.कांस्टेबल दर्जी के 2 और कांस्टेबल मोची के पांच पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
ITBP की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2024 तय की गई है.आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई 2024 से शुरू होगी. जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं लास्ट डेट से पहले आवेदन कर दें.
ITBP की कांस्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तय की गई है.ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी दी गई है.ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट करें या जॉब Notification देखें.
ITBP कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए.साथ ही संबंधित फील्ड में किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से ITI पास भी होना जरूरी है.इसके अलावा उनके पास संबंधित ट्रेड में 2 साल काम का अनुभव भी होना चाहिए.
ITBP कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए देने होंगे.वहीं महिला, SC,ST वर्ग के आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
ITBP कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती में कैसे होगा चयन
इस भर्ती में कैंडिडेट का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET),शारीरिक मानक परीक्षण (PST),डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.