इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 545 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
ITBP Constable Recruitment 2024 : आवेदन की लास्ट डेट
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2024 तय की गई है. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें की इस भर्ती के लिए सिर्फ पुरुष कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं.
ITBP Constable Recruitment 2024 : शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है. हालांकि आरक्षित श्रेणियों को उम्र में छूट मिलेगी. वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने वाला कैंडिडेट 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है.
ITBP Constable Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क है. जबकि अनुसूचित जाति SC, अनुसूचित जनजाति(ST) और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
ITBP Constable Recruitment 2024 Notification
इस खबर को भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी