Saturday, August 2, 2025
HomeNational NewsTrump Tariff : एसजेएम ने कहा, US की तरफ से भारत के...

Trump Tariff : एसजेएम ने कहा, US की तरफ से भारत के खिलाफ दंडात्मक कदम उठाना दुर्भाग्यपूर्ण, रूस से खरीदारी पर भड़के ट्रंप

स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने अमेरिका पर भारतीय बाजार तक पहुंच बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया और भारत सरकार से राष्ट्रीय हितों पर अडिग रहने का आग्रह किया। एसजेएम ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 25% शुल्क और रूस से व्यापार पर संभावित जुर्माने की धमकी की निंदा की। संगठन ने कहा कि यह भारत की रणनीतिक स्वायत्तता और आत्मनिर्भरता को और मजबूत करने का अवसर है।

Trump Tariff : स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने शुक्रवार को अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि वह संवेदनशील क्षेत्रों में भारतीय बाजारों तक पहुंच बनाने के लिए भारत पर ‘दबाव डालने वाले हथकंडे’ अपना रहा है। संगठन ने साथ ही सरकार से राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए अपने रुख पर अडिग रहने का आग्रह किया।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन एसजेएम ने कहा कि एक ओर व्यापारिक खतरे अंततः घरेलू मुद्रास्फीति को बढ़ाकर अमेरिकी उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाएंगे, तो दूसरी ओर भारत के लिए कोई भी ‘अल्पकालिक नुकसान’ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने की अनिवार्यता को और मजबूत बनाएगा।

रूस से खरीदारी पर भड़का अमेरिका, लगाया अतिरिक्त जुर्माना

एसजेएम ने भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने तथा रूस से खरीदारी के लिए अतिरिक्त जुर्माना लगाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही। एसजेएम के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने एक बयान में कहा, एसजेएम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर गहरी चिंता व्यक्त करता है, जिसमें पहले से घोषित 25 प्रतिशत शुल्क के अलावा रूस के साथ भारत के व्यापार संबंधों को लेकर ‘अनिर्दिष्ट जुर्माना’ लगाने की धमकी दी गई है।

उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका को लगता है कि इस तरह की ‘दबावकारी रणनीति’ भारत के फैसलों को प्रभावित कर सकती है, तो उसे यह जान लेना चाहिए कि आज का भारत एक दशक पहले वाला भारत नहीं है। महाजन ने कहा, एसजेएम भारत सरकार से आग्रह करता है कि वह अपना दृढ़ रुख बनाए रखे और इस अवसर का उपयोग रणनीतिक स्वायत्तता को मजबूत बनाने, राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने, वास्तव में बहुध्रुवीय व न्यायसंगत वैश्विक व्यापार व्यवस्था कायम करने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में निर्णायक कदम उठाने के लिए करे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular