Wednesday, August 20, 2025
HomePush NotificationIndia Russia Relation: 'रूस को नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों पर...

India Russia Relation: ‘रूस को नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों पर ‘भरोसा’, अमेरिका की ओर से भारत पर दबाव बनाना अनुचित’

India Russia Relation: रूस ने कहा कि अमेरिकी दबाव के बावजूद भारत-रूस ऊर्जा सहयोग जारी रहेगा। रूसी राजनयिक रोमन बाबुश्किन ने भारत पर दबाव को अनुचित बताया और कहा कि रूस को संबंधों पर भरोसा है।

India Russia Relation: रूस के एक वरिष्ठ राजनयिक ने बुधवार को कहा कि रूसी कच्चे तेल की खरीद को लेकर अमेरिका की ओर से भारत पर दबाव बनाया जाना अनुचित है. रूसी मिशन के उपप्रमुख रोमन बाबुश्किन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बाहरी दबाव के बावजूद भारत-रूस ऊर्जा सहयोग जारी रहेगा. उन्होंने यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह भारत के लिए एक ‘चुनौतीपूर्ण’ स्थिति है और रूस को नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों पर ‘भरोसा’ है.

रूस के खिलाफ पश्चिमी देशों के दंडात्मक उपायों के संदर्भ में, बाबुश्किन ने कहा कि प्रतिबंध उन लोगों पर प्रहार कर रहे हैं जो इन्हें लगा रहे हैं. उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मौजूदा वैश्विक उथल-पुथल के बीच एक स्थिर शक्ति के रूप में ब्रिक्स की भूमिका बढ़ेगी.

रूस से कच्चा तेल खरीदने पर लगाया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ

रूसी राजनयिक की यह प्रतिक्रिया भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को दोगुना करके 50 प्रतिशत करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद भारत और अमेरिका के संबंधों में उपजे तनाव की पृष्ठभूमि में आई है. इस 50 प्रतिशत शुल्क में रूस से कच्चा तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त जुर्माना भी शामिल है.

भारत ने अपने कदम को बताया राष्ट्रीय हित से प्रेरित

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस महीने एक शासकीय आदेश जारी करके नई दिल्ली द्वारा रूसी तेल की निरंतर खरीद के लिए जुर्माने के रूप में भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया था. भारत रूसी कच्चे तेल की अपनी खरीद का बचाव करते हुए यह कहता रहा है कि उसकी ऊर्जा खरीद राष्ट्रीय हित और बाजार की गतिशीलता से प्रेरित है.

बता दें कि फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के बाद पश्चिमी देशों ने मॉस्को पर प्रतिबंध लगाकर कच्चे तेल की आपूर्ति बंद कर दी थी, जिसके बाद भारत ने कम दामों पर रूसी तेल की खरीद शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ें: Online Gaming Bill 2025: विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग को विनियमित करने वाला विधेयक पेश, जानें किस तरह के गेम्स पर पाबंदी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular