Wednesday, November 19, 2025
HomePush Notification'भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित करना जरूरी नहीं', गुवाहाटी में बोले संघ...

‘भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करना जरूरी नहीं’, गुवाहाटी में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत, बोले-‘जो कोई भी भारत पर गर्व करता है, वह हिंदू’

गुवाहाटी में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जो भी भारत पर गर्व करता है, वह हिंदू है। उनके अनुसार ‘हिंदू’ केवल धार्मिक नहीं, बल्कि हजारों वर्षों की सांस्कृतिक निरंतरता का प्रतीक है और भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने की जरूरत नहीं, उसकी सभ्यता स्वयं यह बताती है।

Mohan Bhagwat In Guwahati: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि जो कोई भी भारत पर गर्व करता है, वह हिंदू है. भागवत ने प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ बातचीत में दावा किया कि ‘हिंदू’ केवल एक धार्मिक शब्द नहीं है, बल्कि हजारों वर्षों की सांस्कृतिक निरंतरता में निहित एक सभ्यतागत पहचान है. उन्होंने कहा, ‘भारत और हिंदू पर्यायवाची हैं. भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ होने के लिए किसी आधिकारिक घोषणा की आवश्यकता नहीं है. इसकी सभ्यतागत प्रकृति पहले से ही इसे दर्शाती है.’

‘विविधता के बीच भारत को एकजुट करने की पद्धति RSS ‘

भागवत ने कहा कि RSS की स्थापना किसी का विरोध करने या उसे नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने और भारत को वैश्विक नेता बनाने में योगदान देने के लिए की गई थी. उन्होंने कहा, ‘विविधता के बीच भारत को एकजुट करने की पद्धति को RSS कहा जाता है.’

RSS प्रमुख ने किन किन मुद्दों पर की बात

भागवत ने असम में जनसांख्यिकीय परिवर्तनों से जुड़ी चिंताओं से निपटने के लिए आत्मविश्वास, सतर्कता और अपनी भूमि और पहचान के प्रति दृढ़ लगाव का आह्वान किया. उन्होंने अवैध घुसपैठ, हिंदुओं के लिए 3 बच्चों के मानदंड सहित एक संतुलित जनसंख्या नीति की आवश्यकता और विभाजनकारी धर्मांतरण का विरोध करने के महत्व जैसे मुद्दों पर बात की. उन्होंने खासकर युवाओं के बीच सोशल मीडिया के जिम्मेदाराना इस्तेमाल की भी वकालत की।

पूर्वोत्तर को भारत की विविधता में एकता का एक ज्वलंत उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा कि लचित बोरफुकन और श्रीमंत शंकरदेव जैसी हस्तियां न केवल क्षेत्रीय महत्व रखती हैं, बल्कि राष्ट्रीय प्रासंगिकता भी रखती हैं और सभी भारतीयों को प्रेरित करती हैं.

आज युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे भागवत

भागवत ने समाज के सभी वर्गों से राष्ट्र निर्माण के लिए सामूहिक और नि:स्वार्थ भाव से काम करने का आग्रह किया. वह सोमवार को 3-दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे. उनका बुधवार को एक युवा सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है. वह 20 नवंबर को मणिपुर के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें: Jaishankar Vladimir Putin Meet: पुतिन के भारत दौरे से पहले मॉस्को में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रूसी राष्ट्रपति से की मुलाकात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular