Sunday, December 21, 2025
HomePush NotificationISRO अंतरिक्ष में फिर रचेगा इतिहास, LVM3 मिशन के तहत 24 दिसंबर...

ISRO अंतरिक्ष में फिर रचेगा इतिहास, LVM3 मिशन के तहत 24 दिसंबर को ‘ब्लू बर्ड ब्लॉक-2’ लॉन्च होगा, जानें इसका उद्देश्य

ISRO 24 दिसंबर को LVM3 M6 मिशन के तहत ‘ब्लू बर्ड ब्लॉक-2’ उपग्रह लॉन्च करेगा. यह मिशन अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल के साथ वाणिज्यिक समझौते का हिस्सा है. उपग्रह का उद्देश्य अंतरिक्ष-आधारित सेल्युलर ब्रॉडबैंड नेटवर्क के जरिए सीधे स्मार्टफोन तक हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराना है।

ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के आगामी ‘LVM3 M6 मिशन’ के तहत 24 दिसंबर को ‘ब्लू बर्ड ब्लॉक-2’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित किया जाएगा. यह मिशन अमेरिका में स्थित AST स्पेसमोबाइल के साथ हुए वाणिज्यिक समझौते का हिस्सा है. इस ऐतिहासिक मिशन के तहत अगली पीढ़ी के संचार उपग्रह को तैनात किया जाएगा, जिसे दुनिया भर में सीधे स्मार्टफोन तक हाई-स्पीड सेल्युलर ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है.

अंतरिक्ष आधारित सेल्युलर ब्रॉडबैंड नेटवर्क

AST स्पेसमोबाइल (एएसटी एंड साइंस, एलएलसी) पहला और एकमात्र अंतरिक्ष-आधारित सेल्युलर ब्रॉडबैंड नेटवर्क विकसित कर रहा है, जो सीधे स्मार्टफोन के माध्यम से सुलभ है और वाणिज्यिक व सरकारी दोनों अनुप्रयोगों के लिए डिजाइन किया गया है.

क्या है उपग्रह प्रक्षेपण का उद्देश्य

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘हम आज लगभग 6 अरब मोबाइल उपभोक्ताओं को हो रही ‘कनेक्टिविटी’ की समस्या को दूर करने और उन अरबों लोगों तक ब्रॉडबैंड सुविधा पहुंचाने के मिशन पर हैं जो अब भी इंटरनेट से जुड़े नहीं हैं.

सितंबर 2024 में 5 उपग्रह लॉन्च किए थे

AST स्पेसमोबाइल ने सितंबर 2024 में 5 उपग्रह – ब्लू बर्ड 1-5 लॉन्च किए थे, जो अमेरिका और कुछ अन्य चुनिंदा देशों में निरंतर इंटरनेट कवरेज को सक्षम बनाते हैं. अमेरिका में स्थित इस कंपनी ने अपने नेटवर्क सपोर्ट को और मजबूत करने के लिए इसी तरह के और उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना बनाई है तथा इसके लिए दुनिया भर के 50 से अधिक मोबाइल ऑपरेटर के साथ साझेदारी की है.

सीधे स्मार्टफोन पर मिलेगा हाई स्पीड सेल्युलर ब्रॉडबैंड

आगामी मिशन के तहत, AST स्पेसमोबाइल अपने अगली पीढ़ी के संचार उपग्रह ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसे 24 घंटे दुनिया भर में सीधे स्मार्टफोन तक हाई-स्पीड सेल्युलर ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है।

इसरो के अनुसार, यह मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड और AST स्पेसमोबाइल (एएसटी एंड साइंस, एलएलसी) के बीच हुए समझौते के तहत एक समर्पित कमर्शियल लॉन्च होगा. न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड, बेंगलुरु में स्थित इसरो की वाणिज्यिक शाखा है. ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 मिशन वैश्विक लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में उपग्रहों के समूह का हिस्सा है जिसका उद्देश्य उपग्रह के माध्यम से सीधे मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करना है.

ये भी पढ़ें: Kashmir Weather Update: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश, चिल्ला-ए-कलां का दौर शुरू, 40 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular