Wednesday, December 24, 2025
HomePush NotificationISRO ने रचा नया कीर्तिमान, बाहुबली रॉकेट LVM3 से BlueBird Block-2 सैटेलाइट...

ISRO ने रचा नया कीर्तिमान, बाहुबली रॉकेट LVM3 से BlueBird Block-2 सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग, जानें क्यों खास है ये मिशन?

ISRO BlueBird Block-2 Satellite Launch: इसरो ने अपने शक्तिशाली रॉकेट LVM3-M6 से अमेरिकी कंपनी AST SpaceMobile के अगली पीढ़ी के संचार उपग्रह BlueBird Block-2 को सफलतापूर्वक पृथ्वी की निम्न कक्षा में स्थापित कर नया कीर्तिमान बनाया है। यह मिशन न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड और AST SpaceMobile के बीच वाणिज्यिक समझौते के तहत पूरा हुआ।

BlueBird Block-2 Satellite Launch: इसरो ने अंतरिक्ष में एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट LVM3 M6 से जरिए अमेरिकी कंपनी AST SpaceMobile के अगली पीढ़ी के कम्युनिकेशन सैटेलाइट ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. और इसे पृथ्वी की निम्न कक्षा (Lower Earth Orbit) में स्थापित कर दिया है. इसी के साथ ही मिशन सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है.

24 घंटे की उल्टी गिनती पूरी होने के बाद दो S-200 ठोस बूस्टर से युक्त 43.5 मीटर लंबा रॉकेट चेन्नई से लगभग 135 किलोमीटर पूर्व स्थित इस अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे प्रक्षेपण ‘पैड’ से सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुआ. इसरो ने बताया कि ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया गया है. यह मिशन ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ (NSIL) और अमेरिका स्थित AST स्पेसमोबाइल के बीच हुए कमर्शियल एग्रीमेंट के तहत अंजाम दिया गया.

क्यों खास है ये मिशन?

‘BlueBird Block-2’ मिशन, उपग्रह के माध्यम से सीधे मोबाइल संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वैश्विक LEO (निम्न पृथ्वी कक्षा) उपग्रह समूह का हिस्सा है. ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 मिशन का उद्देश्य उपग्रह के जरिए सीधे मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है. यह नेटवर्क कहीं भी, कभी भी, सभी के लिए 4G और 5G वॉयस-वीडियो कॉल, संदेश, स्ट्रीमिंग और डेटा सेवाएं उपलब्ध कराएगा.

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 मिशन की सफलता पर क्या बोले ISRO चेयरमैन ?

ISRO के चेयरमैन वी. नारायणन ने ‘BlueBird Block-2’की सफल लॉन्चिंग पर कहा- “लॉन्च व्हीकल ने ब्लू बर्ड ब्लॉक 2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट को तय ऑर्बिट में सफलतापूर्वक और सटीक रूप से स्थापित कर दिया है. यह USA की एक कंपनी, AST SpaceMobile के लिए पहला डेडिकेटेड कमर्शियल लॉन्च है. यह श्रीहरिकोटा से हमारा 104वां लॉन्च है, साथ ही LVM-3 लॉन्च व्हीकल का 9वां सफल मिशन है, जो इसकी 100% विश्वसनीयता दिखाता है. यह सिर्फ़ 52 दिनों में LVM-3 का लगातार दूसरा मिशन है. यह भारतीय लॉन्च व्हीकल का इस्तेमाल करके भारतीय धरती से लॉन्च किया गया अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है. यह LVM-3 का तीसरा पूरी तरह से कमर्शियल मिशन भी है और इस व्हीकल ने अपना शानदार ट्रैक रिकॉर्ड दिखाया है.”

सफल लॉन्चिंग पर पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम. LVM3-M6 का सफल लॉन्च, जिसने भारतीय धरती से लॉन्च किए गए अब तक के सबसे भारी सैटेलाइट, USA के स्पेसक्राफ्ट ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 को उसकी तय ऑर्बिट में स्थापित किया, यह भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर है. यह भारत की हेवी-लिफ्ट लॉन्च क्षमता को मजबूत करता है और ग्लोबल कमर्शियल लॉन्च मार्केट में हमारी बढ़ती भूमिका को भी मजबूत करता है. यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारे प्रयासों को भी दिखाता है. हमारे मेहनती अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई. भारत अंतरिक्ष की दुनिया में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है!”

ये भी पढ़ें: ‘हम भारत से रिश्तों में कड़वाहट नहीं चाहते’, बांग्लादेश के वित्त सलाहकार बोले-‘ मोहम्मद यूनुस दोनों देशों के संबंध सुधारने पर काम कर रहे’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular