Thursday, March 13, 2025
Homeज्ञान विज्ञानSpadex Undocking Successful: अंतरिक्ष की दुनिया में ISRO ने फिर किया कमाल,...

Spadex Undocking Successful: अंतरिक्ष की दुनिया में ISRO ने फिर किया कमाल, स्पैडेक्स की सफलतापूर्वक अनडॉकिंग

ISRO Spadex Undocking:इसरो ने ‘स्पेडेक्स’ मिशन में बड़ी सफलता हासिल की, उपग्रहों की सफलतापूर्वक ‘अन-डॉकिंग’ पूरी की। यह उपलब्धि भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगी।

ISRO Spadex Undocking: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को कहा कि उसने ‘स्पेडेक्स’ उपग्रहों को ‘डी-डॉक’ करने (अलग करने) का काम पूरा कर लिया है. इससे चंद्रमा की खोज, मानव अंतरिक्ष उड़ान और अपना स्वयं का अंतरिक्ष स्टेशन बनाने जैसे भविष्य के मिशनों के लिए रास्ता साफ हो गया है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ISRO टीम को दी बधाई

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उपग्रहों की सफल ‘डी-डॉकिंग’ (अलग करने) की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘‘स्पेडेक्स उपग्रहों ने अविश्वसनीय रूप से ‘डी-डॉकिंग’ की प्रक्रिया को पूरा किया. इससे भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन, चंद्रयान 4 और गगनयान सहित भविष्य के महत्वाकांक्षी मिशनों के सुचारू संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा. इसरो की टीम को बधाई. यह हर भारतीय के लिए खुशी की बात है.” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निरंतर मार्गदर्शन उत्साह को बढ़ाता है.

स्पेडेक्स मिशन पिछले साल किया गया था शुरू

स्पेडेक्स मिशन पिछले साल 30 दिसंबर को शुरू किया गया था, जब इसरो ने अंतरिक्ष में ‘डॉकिंग’ प्रयोग का प्रदर्शन करने के लिए दो उपग्रहों – एसडीएक्स01 और एसडीएक्स02 को कक्षा में स्थापित किया था. ‘स्पेस डॉकिंग’ अंतरिक्ष में 2 उपग्रहों को जोड़ने की प्रक्रिया को कहते हैं. कई प्रयासों के बाद अंतरिक्ष एजेंसी ने 16 जनवरी को दोनों उपग्रहों को सफलतापूर्वक ‘डॉक’ किया था.

इस खबर को भी पढ़ें: Dholpur में कांग्रेस नेता की पीट-पीटकर हत्या, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और डोटासरा ने कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments