Friday, May 30, 2025
HomePush NotificationISRO Recruitment 2025: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए ISRO में नौकरी पाने का...

ISRO Recruitment 2025: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, हर माह 56,100 रुपए मिलेगी सैलरी, पढ़ें जरूरी डिटेल्स

ISRO ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए साइंटिस्ट और इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। चयनित उम्मीदवारों को हर माह ₹56,100 सैलरी मिलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार ISRO की वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ISRO Recruitment 2025: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल इसरो ने साइंटिस्ट और इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

ISRO Scientist Engineer Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

इसरो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जून 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूरी अप्ली कर दें.

ISRO Recruitment 2025: पदों का विवरण

इसरो के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 320 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें साइंटिफिक इंजीनियर SC (मैकेनिकल) के 160 पद, साइंटिफिक इंजीनियर SC (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 113 पद, साइंटिफिक इंजीनियर SC (कंप्यूटर साइंस) के 44 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स (PRL)के 2 पद, कंप्यूटर साइंस (PRL) के 1 पद पर नियुक्ति की जाएगी.

ISRO Recruitment 2025: कौन कर सकता है आवेदन

इसरो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में BE या B.Tech की डिग्री होनी चाहिए या फिर वह इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में हो. वहीं आयु की बात की जाए तो, उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ISRO Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी

इसरो की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल 10 पे मैट्रिक्स के हिसाब से प्रति माह 56,100 रुपए सैलरी मिलेगी. इसके अलावा, HRA, DA और अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

ISRO Scientist Engineer Recruitment 2025 Notification

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular