ISRO Recruitment 2025: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल इसरो ने साइंटिस्ट और इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ISRO Scientist Engineer Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
इसरो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जून 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूरी अप्ली कर दें.
ISRO Recruitment 2025: पदों का विवरण
इसरो के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 320 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें साइंटिफिक इंजीनियर SC (मैकेनिकल) के 160 पद, साइंटिफिक इंजीनियर SC (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 113 पद, साइंटिफिक इंजीनियर SC (कंप्यूटर साइंस) के 44 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स (PRL)के 2 पद, कंप्यूटर साइंस (PRL) के 1 पद पर नियुक्ति की जाएगी.
ISRO Recruitment 2025: कौन कर सकता है आवेदन
इसरो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में BE या B.Tech की डिग्री होनी चाहिए या फिर वह इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में हो. वहीं आयु की बात की जाए तो, उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
ISRO Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
इसरो की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल 10 पे मैट्रिक्स के हिसाब से प्रति माह 56,100 रुपए सैलरी मिलेगी. इसके अलावा, HRA, DA और अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.