Saturday, July 5, 2025
HomePush NotificationIsrael-Iran Strikes: ईरान पर हवाई हमलों के बाद नेतन्याहू ने PM मोदी...

Israel-Iran Strikes: ईरान पर हवाई हमलों के बाद नेतन्याहू ने PM मोदी को किया फोन

इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है, इसी दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की।

Israel-Iran Strikes: इजराइल और ईरान के बीच जंग छिड़ चुकी है, इसी बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ईरान-इजरायली में तनाव की स्थिति को लेकर बातचीत हुई। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी है।

पीएम मोदी ने X पर दी जानकारी

पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फोन आया। उन्होंने मुझे मौजूदा स्थिति के बारे में अपटेड दी है। मैंने भारत की चिंताओं को साझा किया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की जरूरत पर जोर दिया।

इजरायली हमले में ईरान के 78 लोगों की मौत

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने यह फोन ईरान के साथ जारी जंग के मामले में किया। शुक्रवार को इजरायल ने ईरान की परमाणु सुविधाओं, मिसाइल निर्माण स्थलों और सैन्य कमांडरों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की। इजरायल के इस हमले में 78 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए है। इजरायल ने इस अभियान को ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया है। पीएम नेतन्याहू ने इसे देश के इतिहास का निर्णायक पल बताया और कहा कि इस हमले में ईरान के परमाणु कार्यक्रम के सेंटर को निशाना बनाया गया है।

दोनों देशों के तनाव को लेकर भारत ने जाहिर की चिंता

इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव के बीच भारत ने गहरी चिंता जाहिर की है, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत इस घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है और दोनों देशों से किसी भी तरह की स्थिति को और भड़काने से बचने की अपील करता है। इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने इस तनाव के बीच दुनिया के कई नेताओं से बात की, जिनमें जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: NIA Raid: आतंकी साजिश को लेकर NIA की छापेमारी, भोपाल में 3 जगह और राजस्थान में भी रेड, तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस जब्त

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular