Thursday, July 10, 2025
HomePush NotificationIsrael Iran War: इजराइली सेना ने ईरान के एटमी रिएक्टर पर बरसाए...

Israel Iran War: इजराइली सेना ने ईरान के एटमी रिएक्टर पर बरसाए बम, कुछ घंटों पहले दी थी वॉर्निंग

Israel-Iran War: इजरायल ने ईरान के अराक हेवी वाटर रिएक्टर पर मिसाइल हमला किया है। हमले से पहले इजरायल ने सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी कर क्षेत्र को खाली करने को कहा था और सैटेलाइट इमेज में रिएक्टर को लाल घेरे में दिखाया गया था।

Israel Iran War: इजरायल ने ईरान के अराक हेवी वाटर रिएक्टर पर हमला कर दिया है. इस हमले के पहले इजरायल ने सोशल मीडिया पर चेतावनी देते हुए क्षेत्र को खाली करने को कहा था. इसमें रिएक्टर क्षेत्र को सैटेलाइट इमेज में लाल घेरे में दिखाया गया था. ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले के बाद ‘‘किसी भी तरह के विकिरण का खतरा नहीं’’ है और हमले से पहले ही केंद्र को खाली करा लिया गया था.

अराक रिएक्टर को खाली करने की चेतावनी

इजराइल की सेना ने अराक रिएक्टर को खाली करने की सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी देते हुए उपग्रह से ली गई तस्वीर साझा की जिसमें रिएक्टर को लाल घेरे में दर्शाया गया. अराक स्थित भारी जल रिएक्टर तेहरान से 250 किलोमीटर (155 मील) दक्षिण-पश्चिम में है. परमाणु रिएक्टर को ठंडा करने के लिए भारी जल रिएक्टर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह प्लूटोनियम भी बनाता है जिसका संभावित रूप से परमाणु हथियारों में उपयोग किया जा सकता है.

इजरायली हमलों में 639 लोगों की मौत

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी इजराइल से ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमला न करने का आग्रह कर रही है. ऐसा बताया जाता है कि एजेंसी के निरीक्षकों ने 14 मई को आखिरी बार अराक का दौरा किया था. इस बीच, वॉशिंगटन स्थित समूह ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने बताया कि इजराइली हमलों में ईरान में अब तक कम से कम 639 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,329 अन्य लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में 263 आम नागरिक और 154 सुरक्षा बल के जवान हैं.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindhu: ईरान में फंसे 110 भारतीय स्टूडेंट्स का जत्था पहुंचा भारत, ऑपरेशन सिंधु के तहत हुई वापसी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular