Tuesday, July 15, 2025
HomePush NotificationIsrael Hamas War: गाजा में मदद का इंतजार कर रहे फिलिस्तीनियों पर...

Israel Hamas War: गाजा में मदद का इंतजार कर रहे फिलिस्तीनियों पर इजरायल की सेना ने बरसाई गोलियां, 25 की मौत

Israel Hamas War: इजरायली सेना और ड्रोनों ने मंगलवार तड़के मध्य गाजा में सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गए. इजरायली सेना ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. नुसेरात शरणार्थी शिविर में स्थित अवदा अस्पताल ने कहा कि फिलिस्तीनी लोग वादी गाजा के दक्षिण में सलाह अल-दीन रोड पर ट्रकों का इंतजार कर रहे थे। तभी इजरायली सेना ने गोलियां बरसा दी. हमले में घायल हुए लोगों को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ड्रोनों से लोगों पर गोलियां चलाई गईं: प्रत्यक्षदर्शी

एक प्रत्यक्षदर्शी अहमद हलावा ने कहा, यह नरसंहार था. उन्होंने कहा कि टैंक और ड्रोनों से लोगों पर गोलियां चलाई गईं. उन्होंने बताया कि कई लोग मारे गए या घायल हो गए. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी हुसैम अबु शहादा ने बताया कि इलाके में ड्रोन उड़ रहे थे. पहले उन्होंने भीड़ पर नजर रखी फिर लोगों के आगे बढ़ने पर टैंक और ड्रोनों से गोलीबारी की.

हमले में146 फिलिस्तीनी घायल, 62 की हालत गंभीर

अवदा अस्पताल ने बताया कि 146 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं. उनमें से 62 की हालत गंभीर है, जिन्हें मध्य गाजा में एक अन्य अस्पताल ले जाया गया है. मध्य शहर दीर अल-बलाह के एक अस्पताल ने बताया कि उसे इस घटना में मारे गए 6 लोगों के शव मिले हैं.

हमास के हमले के बाद इजरायल ने शुरू किया था अभियान

बता दें कि गाजा में इजरायल-हमास युद्ध में गोलीबारी की यह ताजा घटना है. गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस युद्ध में करीब 56,000 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. हमास के 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल में हमला करने के बाद इजरायल ने गाजा में अपना अभियान शुरू किया. हमास के हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए थे तथा 251 अन्य लोगों को बंधक बना लिया गया था. ज्यादातर बंधकों को संघर्षविराम समझौतों के जरिए रिहा कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Iran Israel Ceasefire: ईरान के साथ सीजफायर पर बेंजामिन नेतन्याहू ने जताई सहमति, बोले-हमनें अपने सारे लक्ष्य हासिल कर लिए हैं’, वॉर्निंग भी दी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular