Tuesday, July 8, 2025
HomePush NotificationIsrael Iran War: ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का रेस्क्यू शुरू, 110...

Israel Iran War: ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का रेस्क्यू शुरू, 110 स्टूडेंट तेहरान से सीमा पार कर पहुंचे आर्मेनिया

Israel Iran War: इजराइल-ईरान युद्ध के बीच तेहरान में फंसे भारतीय छात्रों का रेस्क्यू शुरू हो गया है। 110 छात्र, जिनमें 90 कश्मीर के हैं, सुरक्षित आर्मेनिया पहुंच गए।

Israel Iran Conflict: इजराइल और ईरान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच तेहरान में मौजूद भारतीय छात्रों को सुरक्षा कारणों से बाहर निकाल लिया गया है. भारतीय दूतावास ने लगातार बिगड़ते हालातों के बीच उनको तेहरान से बाहर निकालने में मदद की. वहीं कुछ छात्रों को आर्मेनिया की सीमा के माध्यम से ईरान छोड़ने से बाहर आने में मदद की गई. जम्मू कश्मीर छात्र संघ के अनुसार, उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के 110 भारतीय छात्र जिनमें से 90 कश्मीर घाटी के हैं, सुरक्षित रूप से सीमा पार कर आर्मेनिया पहुंच गए हैं.

विदेश मंत्रालय ने बयान में कही ये बात

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय दूतावास सभी संभव सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से समुदाय के साथ निरंतर संपर्क में है. तेहरान में भारतीय छात्रों को सुरक्षा कारणों से बाहर निकाल लिया गया है. इसकी व्यवस्था दूतावास ने की. परिवहन के हिसाब से जो लोग स्वयं इंतजाम कर सकते हैं उन्हें भी हालात को देखते हुए शहर से बाहर चले जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, कुछ भारतीयों को आर्मेनिया की सीमा के माध्यम से ईरान छोड़ने में मदद की गई है. अस्थिर स्थिति को देखते हुए आगे भी परामर्श जारी किए जा सकते हैं.

कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर जारी

तेहरान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भारतीय मिशन ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (पीआईओ) को यह सलाह भी दी है कि जो अपने स्वयं के संसाधनों से तेहरान से बाहर जा सकते हैं, वे शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. ईरान और इजराइल में जारी घटनाक्रम के मद्देनजर मंत्रालय में सातों दिन 24घंटे संचालित होने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. नियंत्रण कक्ष में इन नंबर पर संपर्क करें: +989010144557; +989128109115; +989128109109’’. इसके अतिरिक्त ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है, विदेश मंत्रालय ने संपर्क विवरण भी साझा किया है।

इसे भी पढ़ें: Border 2: दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने सनी देओल के साथ शुरू की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग, एक्टर ने फिल्म के सेट से शेयर की तस्वीरें

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular