Sunday, December 22, 2024
Homeताजा खबरIsrael Hamas War: इजराइल ने गाजा में मस्जिद पर किया हवाई हमला,...

Israel Hamas War: इजराइल ने गाजा में मस्जिद पर किया हवाई हमला, 23 लोगों की मौत

देर अल-बला (गाजा पट्टी), मध्य गाजा में एक इजराइली हवाई हमले में रविवार तड़के कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा ने दी. अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने एक बयान में बताया कि ‘देर अल-बला’ शहर में स्थित अस्पताल के समीप मस्जिद में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों पर हमला किया गया.‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार ने अस्पताल के मुर्दाघर में शवों की गिनती की.अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि सभी मृतक पुरुष थे. दो अन्य पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं.

इजरायली सेना ने बयान में कही ये बात

इस हमले पर इजरायली सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने हमास आतंकवादियों पर सटीक हमला किया, जो एक कमांड और नियंत्रण केंद्र की मौजूदगी में काम कर रहे थे, इससे पहले डेर अल बलाक में स्थित ‘शुहादा अल-अक्सा’ मस्जिद के रूप में काम करती थी.

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन ताजा हमलों से गाजा में फिलिस्तीनियों की मृतक संख्या अब 42,000 के करीब पहुंच गई है.मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि इनमें से कितने आम नागरिक और आतंकवादी हैं, लेकिन मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments