Gaza Ceasefire Deal: इजराइल के मंत्रिमंडल ने गाजा पट्टी में युद्ध विराम और हमास द्वारा सभी शेष बंधकों की रिहाई की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना को शुक्रवार को मंजूरी दे दी. यह पश्चिम एशिया को अस्थिर करने वाले 2 साल के विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मंत्रिमंडल ने बंधकों की रिहाई के लिए समझौते की रूपरेखा को मंजूरी दे दी है, हालांकि इसमें योजना के उन अन्य पहलुओं का उल्लेख नहीं किया गया है जो अधिक विवादास्पद हैं.
व्यापक युद्धविराम योजना में कई ऐसे प्रश्न शामिल हैं जिनके उत्तर नहीं मिले हैं जैसे कि हमास निरस्त्रीकरण करेगा या नहीं और यदि करेगा तो कैसे करेगा तथा गाजा पर शासन कौन करेगा. बहरहाल, दोनों पक्ष पिछले कुछ महीनों की तुलना में उस युद्ध को समाप्त करने के करीब दिखाई दिए जिसमें हजारों फिलिस्तीनी मारे गए, गाजा का अधिकतर हिस्सा मलबे में बदल गया और क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अकाल की स्थिति पैदा हो गई.
इस बीच, अमेरिकी अधिकारियों ने घोषणा की कि वे एक व्यापक एवं अंतरराष्ट्रीय टीम के हिस्से के रूप में युद्धविराम समझौते का समर्थन और निगरानी करने के लिए इजराइल में लगभग 200 सैनिक भेजेंगे. अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ‘यूएस सेंट्रल कमांड’ इजराइल में एक ‘‘असैन्य-सैन्य समन्वय केंद्र’’ स्थापित करेगा जो दो साल से युद्ध से त्रस्त क्षेत्र में मानवीय सहायता के साथ-साथ रसद और सुरक्षा सहायता के प्रवाह को सुगम बनाने में मदद करेगा.
7 अक्टूबर 2023 को हुई थी युद्ध की शुरुआत
युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले से हुई जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था. इजराइल के जवाबी सैन्य हमले में हजारों फिलिस्तीनी मारे गए, गाजा तबाह हो गया और वैश्विक राजनीति में उथल-पुथल मच गई. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में 67,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और लगभग 170,000 घायल हुए हैं.
तीसरी बार युद्ध विराम
युद्ध शुरू होने के बाद से यह तीसरा युद्धविराम होगा. पहला युद्धविराम नवंबर 2023 में हुआ था जिसमें 100 से अधिक बंधकों को फिलिस्तीनी कैदियों के बदले रिहा किया गया था लेकिन युद्धविराम समझौता टिक नहीं पाया. दूसरी बार युद्धविराम उसी साल जनवरी और फरवरी में हुआ था. उस समय हमास ने लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 25 इजराइली बंधकों को रिहा किया गया था और 8 अन्य के शव सौंपे थे. इजरायल की मार्च में एक अचानक बमबारी के साथ यह समझौता भी समाप्त हो गया था.
इजराइली मंत्रिमंडल के शुक्रवार को मतदान करने से कुछ घंटे पहले तक इजराइली हमले जारी रहे. फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा के अनुसार, गुरुवार को उत्तरी गाजा में विस्फोट हुए और गाजा सिटी में एक इमारत पर हुए हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग मलबे में दब गए।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कम से कम 11 फिलिस्तीनियों के शवों को और 49 घायलों को अस्पताल लाया गया. एक इजराइली सैन्य अधिकारी ने सैन्य दिशानिर्देशों के अनुसार नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इजराइल उन ठिकानों पर हमला कर रहा है जो उसके सैनिकों के लिए खतरा पैदा कर रहे थे. हमास ने इस हमले को लेकर इजराइल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि नेतन्याहू गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए मध्यस्थों के प्रयासों को उलझाने और भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.
सीजफायर प्लान की शर्तें
हमास के प्रमुख वार्ताकार खलील अल-हय्या ने गुरुवार को एक भाषण में युद्धविराम समझौते के मुख्य तत्वों को रेखांकित किया कि इजराइल लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, मिस्र के साथ सीमा को खोलेगा, सहायता सामग्री के प्रवाह की अनुमति देगा और गाजा से पीछे हटेगा. खलील अल-हय्या ने बताया कि इजराइली जेलों में बंद सभी महिलाओं और बच्चों को भी रिहा किया जाएगा. हय्या ने गाजा से इजराइली सेना की वापसी की सीमा के बारे में कोई विवरण नहीं दिया.
अल-हय्या ने कहा कि ट्रंप प्रशासन और मध्यस्थों ने आश्वासन दिया है कि युद्ध समाप्त हो गया है और हमास एवं अन्य फिलिस्तीनी गुट अब आत्मनिर्णय एवं एक फिलिस्तीनी राष्ट्र की स्थापना पर ध्यान केंद्रित करेंगे. हमास के प्रमुख वार्ताकार ने कहा, ‘हम आज घोषणा करते हैं कि हम युद्ध और अपने लोगों के विरुद्ध आक्रमण को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं.