Friday, October 3, 2025
HomePush NotificationIsrael Attack On Gaza: ट्रंप के सीजफायर प्रस्ताव पर चर्चा के बीच...

Israel Attack On Gaza: ट्रंप के सीजफायर प्रस्ताव पर चर्चा के बीच इजरायल ने गाजा पर किया हमला, 57 फिलिस्तीनियों की मौत

Israel Attack On Gaza: गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में 57 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। यह हमला उस समय हुआ जब हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की युद्धविराम योजना पर फैसला नहीं लिया। प्रस्ताव में बंधकों की रिहाई, हमास का निरस्त्रीकरण और सत्ता छोड़ने की शर्तें शामिल हैं।

Israel Attack On Gaza: गाजा पट्टी में इजरायली हमलों और गोलीबारी में कम से कम 57 फिलस्तीनियों की मौत हो गई. इजराइल ने यह हमला ऐसे वक्त किया है जब हमास ने लगभग 2 साल से जारी युद्ध को समाप्त कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है. ट्रंप ने जो योजना पेश की है उसके तहत हमास को सभी 48 बंधकों को वापस करना होगा और सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई और लड़ाई समाप्त करने के बदले में सत्ता छोड़नी होगी और निरस्त्रीकरण करना होगा।

ट्रंप के इस प्रस्ताव को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार कर लिया है लेकिन इस प्रस्ताव में फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देने के बारे में कोई बात नहीं कही गई है. फिलिस्तीन के लोग चाहते हैं कि युद्ध समाप्त हो जाए लेकिन कई लोगों का मानना ​​है कि ट्रंप की शांति योजना इजराइल के पक्ष वाली हैं. हमास के एक अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा प्रस्ताव की कुछ शर्ते अस्वीकार्य हैं, हालांकि उन्होंने उन शर्तों में बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी. दो प्रमुख मध्यस्थ देशों कतर और मिस्र ने भी कहा कि कुछ मुद्दों पर और बातचीत की आवश्यकता है.

इजरायली गोलीबारी में 29 लोग मारे गए

नासिर अस्पताल के अनुसार दक्षिणी गाजा में इजरायली गोलीबारी में कम से कम 29 लोग मारे गए. वहां के अधिकारियों ने बताया कि उनमें से 14 लोग उस स्थान पर मारे गए जिसे इजराइली सैन्य गलियारे के तौर पर जाना जाता है और जहां लोगों को जरूरत का सामान दिया जाता है. मध्य शहर दीर अल-बलाह के अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि इजराइली हमलों में 16 लोग मारे गए हैं जिनके शव अस्पताल लाए गए.

हमले में चिकित्सक की भी मौत

‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने कहा कि उनके एक व्यावसायिक चिकित्सक की दीर अल-बलाह में बस का इंतज़ार करते समय एक हमले में मौत हो गई और 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने 42 वर्षीय चिकित्सक उमर हायेक को अत्यंत दयालु और पेशेवर चिकित्सक करार दिया. गाजा सिटी में शिफा अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 5 शव और कई घायल अस्पताल लाए गए. अन्य अस्पतालों ने इजराइली गोलीबारी में 7 और लोगों की मौत की सूचना दी है. वहीं इजरायली सेना ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है.

ये भी पढ़ें: ‘किसी के आगे झुकेगा नहीं भारत’, मैं पीएम मोदी को जानता हूं’, टैरिफ पर पुतिन का ट्रंप को बड़ा संदेश, इंडिया की तारीफ में और क्या-क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular