Thursday, October 9, 2025
HomePush NotificationGaza Peace Plan: गाजा में जल्द लौटेगा अमन चैन, पीस प्लान के...

Gaza Peace Plan: गाजा में जल्द लौटेगा अमन चैन, पीस प्लान के पहले चरण पर इजरायल और हमास सहमत, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान

Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि इज़रायल और हमास गाजा शांति योजना के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं। इस समझौते के तहत युद्धविराम लागू होगा और कुछ बंधकों व कैदियों की रिहाई संभव होगी। ट्रंप ने इसे गाजा में स्थायी शांति की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

Gaza Peace Plan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि इजराइल एवं हमास शांति योजना के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं. जिससे युद्ध रोकने और कम से कम कुछ बंधकों एवं कैदियों की रिहाई संभव हो पाएगी. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इज़रायल और हमास दोनों ने हमारी शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. ट्रंप ने इसे गाजा में युद्ध खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कदम बताया है.

ट्रंप ने आगे कहा कि सभी बंधकों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा, और इज़रायल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा तक वापस बुला लेगा, जो एक मज़बूत, स्थायी और टिकाऊ शांति की ओर पहला कदम होगा. सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा! यह अरब और मुस्लिम जगत, इज़रायल, आसपास के सभी देशों और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक महान दिन है, ट्रंप ने कतर, मिस्र और तुर्की को मध्यस्थता के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस ऐतिहासिक और अभूतपूर्व घटना को संभव बनाने के लिए हमारे साथ काम किया.

शांति योजना के पहले चरण में क्या होगा ?

शांति योजना के पहले चरण में हमास इस सप्ताह के अंत में सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा करने की योजना बना रहा है जबकि इजराइली सेना गाजा के अधिकतर हिस्से से वापसी शुरू कर देगी. इजरायल भी अपनी जेलों से फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. हालांकि संख्या कितनी होगी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि रिहाई प्रक्रिया 72 घंटे के अंदर पूरी होगी.

इजरायल के लिए यह राष्ट्रीय एवं नैतिक विजय: नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने कहा कि योजना के पहले चरण की स्वीकृति के साथ, हमारे सभी बंधकों को स्वदेश लाया जाएगा. यह एक कूटनीतिक सफलता है और इज़राइल राज्य के लिए एक राष्ट्रीय एवं नैतिक विजय है.

नेतन्याहू ने आगे कहा कि मैंने शुरू से ही स्पष्ट कर दिया था हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हमारे सभी बंधक वापस नहीं आ जाते और हमारे सभी लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते. दृढ़ संकल्प, शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई और हमारे महान मित्र एवं सहयोगी राष्ट्रपति ट्रम्प के अथक प्रयासों से, हम इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंचे हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रम्प को उनके नेतृत्व, उनकी साझेदारी और इज़राइल की सुरक्षा और हमारे बंधकों की स्वतंत्रता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देता हूं.

संयुक्त राष्ट्र ने किया फैसले का स्वागत

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस शांति योजना का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मैं अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा रखे गए प्रस्ताव के आधार पर गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए एक समझौते की घोषणा का स्वागत करता हूं. मैं सभी संबंधित पक्षों से समझौते की शर्तों का पूरी तरह से पालन करने का आग्रह करता हूं. सभी बंधकों को सम्मानजनक तरीके से रिहा किया जाना चाहिए. एक स्थायी युद्ध विराम सुनिश्चित किया जाना चाहिए. लड़ाई हमेशा के लिए बंद होनी चाहिए. गाजा में मानवीय आपूर्ति और आवश्यक वाणिज्यिक सामग्रियों का तत्काल और निर्बाध प्रवेश होना चाहिए. पीड़ा समाप्त होनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज मुकाबला, जीत के लिए टॉप ऑर्डर को दिखाना होगा दम, जानें मैच से जुड़ी डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular