Tuesday, July 29, 2025
HomePush NotificationIsrael Attack Gaza: गाजा में भोजन की तलाश कर रहे फिलिस्तीनियों पर...

Israel Attack Gaza: गाजा में भोजन की तलाश कर रहे फिलिस्तीनियों पर इजरायल का हवाई हमला, गर्भवती महिला समेत 78 की मौत

Israel Attack Gaza: गाजा पट्टी में इजराइल के हवाई हमलों में सोमवार को कम से कम 78 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें एक गर्भवती महिला और उसका नवजात शिशु भी शामिल हैं। हमले के दौरान कई लोग भोजन की तलाश में थे।

Israel Attack Gaza: गाजा पट्टी में सोमवार को इजराइल के हवाई हमलों या गोलीबारी में कम से कम 78 फलस्तीनी मारे गए, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गर्भवती महिला की मौत होने के बाद एक जटिल सर्जरी कर उसका प्रसव कराया गया लेकिन उसके नवजात शिशु की भी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में कई लोग भोजन की तलाश में थे. इस हमले से पहले ही इजराइल ने क्षेत्र में गंभीर होते मानवीय संकट के मद्देनजर प्रतिबंधों में ढील दी थी.

इजरायल ने 10 घंटे युद्ध रोकने की कही गई थी बात

गाजा में भुखमरी के बढ़ते संकट को लेकर बढ़ते दबाव के बीच इजराइल ने गत सप्ताहांत में कहा था कि वह गाजा सिटी, दीर अल-बलाह और मुवासी क्षेत्रों में रोज 10 घंटे के लिए सैन्य कार्रवाई रोकेगा और मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए सुरक्षित रास्तों की व्यवस्था करेगा. अंतरराष्ट्रीय विमानों के जरिए मदद पहुंचाने की सेवा भी बहाल कर दी गई. बहरहाल, विभिन्न सहायता एजेंसी का कहना है कि यह कदम गाजा में बढ़ती भुखमरी की स्थिति से निपटने के लिए नाकाफी है.

खाद्य सामग्री ले जा रहे 55 ट्रकों पहुंचने से पहले लूटा

संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एजेंसी के प्रवक्ता मार्टिन पेनर ने बताया कि रविवार को गाजा पहुंचने वाले उसके सभी 55 ट्रक को गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही भीड़ ने लूट लिया. संयुक्त राष्ट्र के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जमीनी स्तर पर अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है और वैकल्पिक रास्तों की अनुमति नहीं दी गई है।
इजराइल ने यह भी स्पष्ट किया है कि मानवीय राहत के इन नए उपायों के साथ-साथ सैन्य अभियान भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: China Floods: चीन में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, 34 लोगों की मौत, 80 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular