Monday, July 7, 2025
HomePush Notification'हमारे खिलाफ जो हथियार उठाएगा, उसका हाथ काट दिया जाएगा' इजरायली सेना...

‘हमारे खिलाफ जो हथियार उठाएगा, उसका हाथ काट दिया जाएगा’ इजरायली सेना ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बरसाए बम

Israel Attack Yemen: इजरायली सेना ने सोमवार तड़के यमन के हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले प्रमुख बंदरगाहों होदेदा, रास ईसा, सालिफ और रास कनातिब ऊर्जा संयंत्र पर हवाई हमले किए। सेना ने दावा किया कि इन ठिकानों का उपयोग ईरान से हथियार लाने और इजरायल व उसके सहयोगियों पर हमले के लिए किया जाता है।

Israel Attack Yemen: इजराइल की सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाहों और उनके ठिकानों को निशाना बनाकर सोमवार तड़के हवाई हमले किए जिसके जवाब में विद्रोहियों ने भी इजराइल की ओर मिसाइल दागी. इजराइल की सेना ने कहा कि उसने हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले होदेदा, रास ईसा और सालिफ बंदरगाहों के साथ-साथ रास कनातिब ऊर्जा संयंत्र पर हमले किए. इन बंदरगाहों का इस्तेमाल हूतियों द्वारा ईरान की सरकार से हथियार लाने के लिए किया जाता है. ये हथियार फिर इजराइल और उसके सहयोगियों के खिलाफ आतंकवादी हमलों में इस्तेमाल किए जाते हैं.’

हूती विद्रोहियों ने की हमले पुष्टि

हूती विद्रोहियों ने इन हमलों की पुष्टि की, लेकिन उसने हमले में हुए नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. हूती विद्रोहियों के सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने दावा किया कि उनकी वायु रक्षा सेना ने इजराइल के हमले का प्रभावी तरीके से सामना किया, हालांकि उन्होंने इसके समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं दिया.

हूतियों ने किए जवाबी हमले

हूतियों ने जवाब में इजराइल पर मिसाइल हमला किया. इजराइल की सेना ने कहा कि उन्होंने मिसाइल को रोकने की कोशिश की, लेकिन ऐसा लगता है कि मिसाइल लक्ष्य तक पहुंच गई. हालांकि, इस हमले में किसी के घायल होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने आगे भी हमलों की धमकी दी. उन्होंने कहा, “जो इजरायल के खिलाफ हथियार उठाएगा, उसका हाथ काट दिया जाएगा। हूतियों को उनकी हरकतों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

लाइबेरियाई ध्वज वाले जहाज पर हमले के बाद बढ़ा तनाव

ये हमले रविवार को लाल सागर में लाइबेरियाई ध्वज वाले जहाज को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद किए गए. इस हमले में लाइबेरियाई ध्वज वाले जहाज में आग लग गई थी और उसमें पानी भर गया था जिसके बाद चालक दल को जहाज को छोड़ना पड़ा. यूनान के स्वामित्व वाले बल्क कैरियर जहाज ‘मैजिक सीज’ पर हुए हमले के लिए तत्काल हूती विद्रोहियों पर संदेह जताया गया. एक सुरक्षा कंपनी के अनुसार, जहाज पर पहले छोटे हथियारों और रॉकेट से दागे जाने वाले ग्रेनेट (आरपीजी) से हमले के बाद बम से लैस ड्रोन नौकाओं ने उसे निशाना बनाया.

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम से की मुलाकात, क्षेत्रीय सुरक्षा समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular