Ishant Sharma Fined: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर रविवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक डिमेरिट अंक उनके खाते में जोड़ा गया.
इशांत शर्मा पर क्यों लगा जुर्माना ?
इंडियन प्रीमियर लीग ने एक बयान में कहा, ”इशांत शर्मा ने नियम 2.2 के तहत लेवल एक के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया. आचार संहिता के लेवल एक उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.” IPL की आचार संहिता का नियम 2.2 ‘मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदान उपकरण या साजो-सामान के दुरुपयोग’ से संबंधित है.
इशांत शर्मा का मैच में प्रदर्शन रहा खराब
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इशांत ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और 4 ओवर में बिना विकेट हासिल किए 53 रन लुटाए. कुल मिलाकर उन्होंने 3 मैच में 107 रन दिए हैं और केवल 1 विकेट लिया है.
इसे भी पढ़ें: Gujarat AICC session 2025: गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का अधिवेशन, जानें एजेंडे में क्या-क्या होगा शामिल