Monday, October 13, 2025
HomeBiharIRCTC Hotel Scam: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव परिवार को...

IRCTC Hotel Scam: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव परिवार को बड़ा झटका, IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप किए तय

बिहार चुनाव से पहले लालू यादव परिवार को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित अन्य के खिलाफ आरोप तय किए हैं। मामला रांची और पुरी के दो होटलों के टेंडर में गड़बड़ी से जुड़ा है।

IRCTC Hotel Scam: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है. IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. मामला रांची और पुरी स्थित 2 IRCTC होटलों के टेंडर में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप किए तय

कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में आरोप तय किए हैं. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर धोखाधड़ी और साजिश रचने के लिए IPC की धारा 420 और 120बी के तहत आरोप लगाए गए हैं. जब अदालत ने लालू प्रसाद यादव से पूछा- क्या आप अपना अपराध मानते हैं? इस पर लालू ,राबड़ी, तेजस्वी ने अपना अपराध मानने से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा-‘मुकदमे का सामना करेंगे’. इससे पहले गत 24 सितंबर को अदालत ने आरोप तय करने के अपने आदेश के लिए सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था.

क्या है पूरा मामला ?

CBI के आरोपपत्र के अनुसार, 2004 और 2014 के बीच कथित तौर पर एक साजिश रची गई थी जिसके तहत पुरी और रांची स्थित भारतीय रेलवे के BNR होटलों को पहले IRCTC को हस्तांतरित किया गया और बाद में, इनके संचालन, रखरखाव और देखभाल के लिए, बिहार के पटना स्थित सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को पट्टे पर दे दिया गया.

Image Source: PTI

एजेंसी ने आरोप लगाया कि निविदा प्रक्रिया में धांधली और हेराफेरी की गई और निजी संस्था सुजाता होटल्स की मदद के लिए शर्तों में फेरबदल किया गया. आरोपपत्र में आईआरसीटीसी के समूह महाप्रबंधक रहे वी के अस्थाना और आर के गोयल, और सुजाता होटल्स के निदेशक और चाणक्य होटल के मालिक विजय कोचर और विनय कोचर के भी नाम हैं. डिलाइट मार्केटिंग कंपनी, जिसे अब लारा प्रोजेक्ट्स के नाम से जाना जाता है, और सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को भी आरोपपत्र में आरोपी कंपनियों के रूप में नामित किया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: NDA में सीट बंटवारे के बाद खुलकर सामने आए मतभेद, मांझी बोले-‘6 सीट देकर हमें कमतर आंका गया तो कुशवाहा ने कहा-‘बाकी समय बताएगा’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular