Sunday, January 11, 2026
HomePush NotificationIran Protest: ईरान की अमेरिका को चेतावनी, 'अगर हमला हुआ तो US...

Iran Protest: ईरान की अमेरिका को चेतावनी, ‘अगर हमला हुआ तो US और इजराइल को बनाएंगे निशाना’

ईरान की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाकिर कालिबाफ ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो अमेरिकी सेना और इजराइल वैध निशाना होंगे. संसद में अमेरिका विरोधी नारों के बीच यह बयान आया.

Iran Protest: ईरान की संसद के अध्यक्ष ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर अमेरिका इस्लामिक गणराज्य पर हमला करता है तो अमेरिकी सेना और इजराइल उसका वैध निशाना होंगे. मोहम्मद बाकिर कालिबाफ की टिप्पणियों से पहली बार यह संकेत मिलता है कि उन्होंने ईरानी हमले के संभावित लक्ष्यों की सूची में इजराइल को भी शामिल किया है.

कट्टरपंथी कालिबाफ ने यह धमकी तब दी जब ईरान की संसद में सांसद अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आसन के समीप पहुंच गए. इसी बीच अमेरिकी अधिकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ईरान के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई के विकल्पों के बारे में जानकारी दी.

एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि ईरानी सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है, तो ट्रम्प सैन्य कदम उठाने पर गंभीरता से विचार कर सकते हैं. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति ने अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. वहीं ईरान पर अमेरिका के संभावित हमले की आशंका के मद्देनजर इस्राइल हाई अलर्ट पर है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular