Iran Israel Conflict: इजरायल के साथ जारी तनाव के बीच ईरान के तीन अन्य विमान ओमान के मस्कट के लिए रवाना हो चुके हैं। अटकलें तेज़ हैं कि ईरान, ओमान के जरिए इजरायल के साथ सीक्रेट डिप्लोमेसी का रास्ता अपना रहा है। इससे पहले बुधवार को भी तीन ईरानी सरकारी विमान मस्कट पहुंचे थे। उस समय ईरान ने बताया था कि इन विमानों में एक राजनयिक प्रतिनिधिमंडल सवार है, हालांकि बाद में यह बयान वापस ले लिया गया था।
2 ईरानी विमानों ने भरी मस्कट के लिए उड़ान
अब शुक्रवार को ईरान की साहा एयरलाइंस के दो बोइंग 737 और मेराज एयर का एक एयरबस A320 विमान मस्कट की ओर उड़ान भर चुके हैं। बुधवार को मस्कट पहुंचे विमानों में ईरानी राष्ट्रपति का मुख्य विमान भी शामिल था, जो एयरबस A340 है। इसके साथ दो एयरबस A321 विमान भी थे। इन सभी विमानों को लेकर आधिकारिक रूप से कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जानकारों का मानना है कि ये गतिविधियां शांति वार्ता की संभावनाओं की ओर इशारा कर रही हैं।

ईरान के विदेश मंत्री जिनेवा में लेंगे बैठक में हिस्सा
इस घटना के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची शुक्रवार को जिनेवा में यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने वाले हैं। क्षेत्रीय संघर्ष में ओमान की तटस्थ भूमिका रही है और इसी वजह से माना जा रहा है कि वो इजरायल और ईरान के बीच शांति वार्ता करा सकता है।




