IPS Y Puran Kumar Suicide Case: हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में शव के पोस्टमार्टम को लेकर चल रहा गतिरोध खत्म हो गया है. उनके परिवार ने पोस्टमार्टम कराने की सहमति दे दी है. अब पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम चंडीगढ़ PGI में किया जाएगा. उन्होंने 7 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी.
परिवार कैसे हुआ राजी ?
इससे एक दिन पहले चंडीगढ़ पुलिस ने अदालत का रुख किया था. पुलिस ने याचिका दायर कर शव के पोस्टमॉर्टम की इजाजत मांगी गई थी. इस याचिका पर कोर्ट ने कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार को नोटिस जारी कर दिया. साथ ही उन्हें 15 अक्टूबर तक व्यक्तिगत रूप से या वकील के माध्यम से जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया. जवाब दाखिल नहीं करने पर आवेदन को लेकर मेरिट के आधार पर फैसला देने की बात कही थी.
पूरन कुमार का आज होगा अंतिम संस्कार
अब IAS अमनीत पी कुमार ने अपने पति के शव के पोस्टमार्टम के लिए सहमति दे दी है. जिसके बाद चंडीगढ़ PGI में उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर का एक स्पेशल पैनल गठित किया गया है. साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी होगी. SDM और SIT की निगरानी में पूरण कुमार का पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम के बाद आज शाम 4 बजे ही पूरन कुमार के शव का अंतिम संस्कार भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Pakistan Afghanistan Tension: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव जारी, दोनों देशों की सेनाओं के बीच फिर गोलीबारी