Saturday, October 11, 2025
HomePush NotificationIPS Officers Suicide Case : बीएसपी सुप्रीमो मायावती बोली- पूरण कुमार की...

IPS Officers Suicide Case : बीएसपी सुप्रीमो मायावती बोली- पूरण कुमार की ‘आत्महत्या’ की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है

बसपा सुप्रीमो मायावती ने हरियाणा के पुलिस अधिकारी वाई. पूरण कुमार की आत्महत्या को गंभीर घटना बताया और कहा कि इससे दलित एवं बहुजन समाज के लोग उद्वेलित हैं। उन्होंने जातिवाद और शासन-प्रशासन में उत्पीड़न की वास्तविकता को रेखांकित किया। मायावती ने समयबद्ध, स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की और दोषियों को कड़ी सजा देने पर जोर दिया।

IPS Officers Suicide Case : लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि हरियाणा के पुलिस अधिकारी वाई. पूरण कुमार की ‘आत्महत्या’ की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और इससे खासकर दलित एवं बहुजन समाज के लोग काफी उद्वेलित हैं।

बसपा प्रमुख ने ‘एक्स’ पर लिखा, हरियाणा राज्य में आईजी (महानिरीक्षक) रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरण कुमार, जिनकी पत्नी भी हरियाणा की वरिष्ठ आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी हैं, द्वारा जातिवादी शोषण एवं प्रताड़ना के कारण की गयी आत्महत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ख़ासकर दलित एवं बहुजन समाज के लोग काफी उद्वेलित हैं। उन्होंने कहा, यह अति-दुखद एवं अति-गंभीर घटना खासकर एक सभ्य सरकार के लिये शर्मनाक है और यह साबित करती है कि लाख दावों के बावजूद जातिवाद का दंश विशेषकर शासन-प्रशासन में कितना अधिक हावी है तथा सरकारें इसे रोक पाने में विफल साबित हो रही हैं। वैसे यह सब सरकार की नीयत व नीति की बात ज्यादा है।’’ मायावती ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की समयबद्ध तरीके से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि सभ्य समाज को शर्मिंदा करने वाली ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा कहीं ना हो सकें।

बसपा नेता ने कहा, हरियाणा सरकार इस घटना को पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से ले तथा इसकी भी लीपापोती करने का प्रयास ना करे तो यह उचित होगा। जांच के नाम पर खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए, जैसे कि आरोप लगने शुरू हो गए हैं। उन्होंने उच्चतम न्यायालय एवं केंद्र सरकार से इस घटना का ‘‘उचित संज्ञान लेने’’ का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ”ऐसी घटनाओं से खासकर उन लोगों को जरूर सीख लेनी चाहिए जो एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनुसूचित जनजाति) और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण को आर्थिक स्थिति से जोड़कर ‘क्रीमी लेयर’ की बात करते हैं, क्योंकि धन एवं पद पा लेने के बाद भी जातिवाद उनका पीछा नहीं छोड़ता और हर स्तर पर जातिवादी शोषण, अत्याचार एवं उत्पीड़न लगातार जारी रहता है जिसकी ताजा मिसाल हरियाणा की वर्तमान घटना है।’’

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी वाई पूरण कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत के बाद बरामद एक ‘अंतिम नोट’ में राज्य के कुछ ‘‘वरिष्ठ अधिकारियों के नाम’’ और पिछले कुछ वर्षों में उनके द्वारा कथित तौर पर झेले गए ‘‘मानसिक उत्पीड़न और अपमान’’ का विवरण दिया गया है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular