इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का शेड्यूल जारी हो गया है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा. 65 दिन के टूर्नामेंट में 10 टीमें 13 शहरों में 74 मैच खेलेंगी. टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च होगा. फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा. 22 मार्च से 18 मई तक 70 लीग राउंड मैच खेले जाएंगे. वहीं, फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक खेले जाएंगे.
23 मार्च यानी रविवार को डबर हेडर मुकाबला खेला जाएगा. रविवार को पहले डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी, जबकि दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. पंजाब किंग्स 3 मैच धर्मशाला में खेलेगी. दिल्ली की टीम 3 मैच विशाखापत्तनम और राजस्थान रॉयल्स 2 मैच गुवाहाटी में खेलेगी.