Tuesday, December 16, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने...

IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने इतने करोड़ में खरीदा, इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे उन्होंने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं, पृथ्वी साव और सरफराज खान शानदार फॉर्म के बावजूद अनसोल्ड रहे।

IPL Auction 2026 Cameron Green: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि पृथ्वी साव और सरफराज खान नीलामी में अनसोल्ड रहे.

साव हालांकि घरेलू क्रिकेट में शानदार लय में होने के बावजूद किसी फ्रेंचाइजी को प्रभावित करने में नाकाम रहे. यही हाल सरफराज का भी रहा जिन्होंने मंगलवार को मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में 22 गेंदों में 73 रन बनाए.

कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

ग्रीन ने अपने हमवतन मिशेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ते हुए IPL नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया. केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच उनके लिए कड़ी बोली लगी, जिसके अंत में चेन्नई की फ्रेंचाइजी पिछड़ गई.

वेतन में मिलेंगे 18 करोड़ रुपए

विदेशी खिलाड़ियों के लिए नीलामी के नियमों के अनुसार हालांकि शेष राशि BCCI के खिलाड़ी विकास कार्यक्रम में जाएगी. ऐसे में इस सत्र के लिए उनका वेतन 18 करोड़ रुपये (19 लाख अमेरिकी डॉलर) ही रहेगा.

कैमरन ग्रीन का रिकॉर्ड

बता दें कि कैमरन ग्रीन इससे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने IPL के 29 मैचों में 707 रन बनाने के अलावा 16 विकेट भी चटकाए है. पिछले सीजन वह चोट के कारण खेल नहीं पाए थे, लेकिन अब वह केकेआर की तरफ से खेलते नजर आएंगे.

डेविड कॉनवे को भी नहीं मिला खरीदार

नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी क्रिकेटरों को भी निराशा का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले डेविड कॉनवे को भी किसी फ्रेंचाइज़ी ने नहीं खरीदा। जबकि पिछले सीजन में कॉनवे ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं। बावजूद इसके, फ्रेंचाइज़ियों ने उन्हें अपनी टीम की रणनीति में शामिल करना जरूरी नहीं समझा।

ये भी पढ़ें: ‘व्यापार की दुनिया में नंबर्स का बहुत ज़्यादा महत्व होता है, भारत-जॉर्डन बिजनेस मीट में पीएम मोदी बोले-‘हम यहां सिर्फ़ नंबर्स गिनने नहीं, बल्कि एक लंबा रिश्ता बनाने आए हैं

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular