Tuesday, December 16, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIPL 2026 Dates: आईपीएल के 19वें सीजन की सीजन तारीख आई सामने,...

IPL 2026 Dates: आईपीएल के 19वें सीजन की सीजन तारीख आई सामने, जानें कब से कब तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

IPL 2026 Dates: आईपीएल 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी और फाइनल 31 मई को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है। नियमों के मुताबिक, आईपीएल 2025 की विजेता RCB के कारण उद्घाटन मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना चाहिए, लेकिन कर्नाटक सरकार की शर्तिया मंजूरी के चलते अंतिम फैसला अभी बाकी है।

IPL 2026 Dates: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2026 का आगाज 26 मार्च से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा. हालांकि BCCI की ओर से अभी तक ऑफिशियल शेड्यूल अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन यह देखना होगा है कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने घरेलू मैदान बेंगलुरु में टूर्नामेंट के पहले मैच की मेजबानी कर पाएगा या नहीं.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में टूर्नामेंट के पहले मैच को लेकर संशय

नियमों के अनुसार एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को टूर्नामेंट के पहले मैच की मेजबानी का मौका मिलना चाहिए क्योंकि घरेलू टीम RCB ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था. हालांकि इस आयोजन स्थल को कर्नाटक राज्य सरकार ने शर्तिया स्वीकृति दी है. हाल ही में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा था कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर सकारात्मक है और गृह मंत्री जी. परमेश्वर KCA अधिकारियों के साथ बैठक कर अंतिम फैसला लेंगे।

RCB की जीत के जश्न के दौरान मची थी भगदड़

बता दें कि इस साल जून में RCB की जीत के जश्न के दौरान भगदड़ में 11 प्रशंसकों की मौत हो गई थी. इसके बाद राज्य सरकार ने स्टेडियम में बड़े आयोजनों को लेकर कड़ा रुख अपनाया। इसी के चलते BCCI को महिला विश्व कप के कुछ मुकाबले बेंगलुरु से अन्य शहरों में शिफ्ट करने पड़े.

IPL 2026 के लिए आज छोटी नीलामी

आईपीएल 2026 के लिए छोटी नीलामी आज अबुधाबी में होगी जिसमें 3 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सबसे अधिक धनराशि के साथ उतरेगी. इस नीलामी में 10 टीम 77 खिलाड़ियों को खरीदने उतरेंगी और सभी टीम के पास मिलाकर 237 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है. मुंबई इंडियन्स की हालांकि नीलामी में अधिक भूमिका नहीं होगी क्योंकि उसके पास सिर्फ 2 करोड़ 75 लाख रुपये उपलब्ध हैं और वह कुछ अनकैप्ड (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) खिलाड़ियों को उनके आधार मूल्य पर ही खरीद पाएगी.

ये भी पढ़ें: Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का बड़ा खुलासा, बॉण्डी बीच पर हुई गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट’ से प्रेरित थी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular