Sunday, April 13, 2025
HomeInterestsIPL-CricketPBKS vs SRH: पंजाब किंग्स के खिलाफ दमदार वापसी करने उतरेगी सनराइजर्स...

PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स के खिलाफ दमदार वापसी करने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद, पढ़ें मैच से जुड़ी डिटेल्स

PBKS vs SRH: IPL 2025 में शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ वापसी के इरादे से उतरेगी।

PBKS vs SRH, IPL 2025: पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद जीत हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में दमदार वापसी करने के लिए बेताब होगी. पिछले साल के उप विजेता सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 286 रन बनाकर 44 रन से शानदार जीत हासिल की थी लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाज कुंद पड़ गए जिसका असर परिणाम पर भी साथ देखने को मिल रहा है।

सनराइजर्स के लिए अति आक्रमता पड़ रही भारी

आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर सनराइजर्स की टीम पिछले 3 मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. उसने इन मैच में 163, 120 और 152 रन ही बनाए. बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे इन मैच में हार का सामना करना पड़ा. इससे उसका नेट रन रेट भी खराब हो गया. सनराइजर्स के पास ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं लेकिन पिछले कुछ मैच में अति आक्रामकता के कारण उन्हें अपने विकेट गंवाने पड़े.

हेड और अभिषेक नहीं दे सके अच्छी शुरुआत

पिछले साल सनराइजर्स की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हेड और अभिषेक इस बार अभी तक टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए हैं. वर्तमान सत्र में इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 15 रन की है. हेड के प्रदर्शन में आश्चर्यजनक रूप से गिरावट आई है। वह अभी तक पांच पारियों में 67, 47, 22, 04 और 08 रन ही बना पाए हैं. अभिषेक की बल्लेबाजी में भी निरंतरता का अभाव है. मौजूदा सत्र में उनका सर्वोच्च स्कोर 24 रन है. किशन ने पहले मैच में नाबाद शतक लगाया था लेकिन इसके बाद वह अपने इस प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए. सनराइजर्स के मध्यक्रम के मुख्य बल्लेबाज क्लासेन भी अभी तक उम्मीद पर खरा नहीं उतरे हैं.

‘आक्रामक अंदाज को नहीं छोड़ेगी सनराइजर्स’

सनराइजर्स के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि उनकी टीम अपने आक्रामक अंदाज को नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि हम जानते हैं कि हमने अपनी इस शैली के दम पर जीत हासिल की हैं लेकिन हमें परिस्थितियों का सम्मान करना होगा. हमें परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन करना होगा जैसा कि हम अभी तक नहीं कर पाए हैं. ’’

सनराइजर्स के लिए गेंदबाजी भी चिंता का विषय

सनराइजर्स के लिए बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी भी चिंता का विषय है. उसके गेंदबाजों ने अभी तक काफी रन लुटाए हैं. कप्तान पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और हर्शल पटेल जैसे गेंदबाज अभी तक प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. उसके स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवरों में संघर्ष करना पड़ रहा है.

पंजाब किंग्स नए कप्तान के नेतृत्व में कर रही अच्छा प्रदर्शन

इसके विपरीत पंजाब किंग्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. यह भारतीय बल्लेबाज आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहा है. उसको प्रियांश आर्य के रूप में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मिला है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ा था.
पंजाब के गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल और मार्को यानसन ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

टीम इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह। उमरजई

मैच का समय: शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने काशी को दी सौगात, विपक्ष पर जमकर बरसे, कहा-‘वे केवल परिवार के हितों को आगे बढ़ाते हैं

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments