Monday, May 5, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIPL 2025: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का बड़ा...

IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का बड़ा ऐलान, टीम में इस स्टार ऑलराउंड को किया शामिल

DC vs SRH: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चोटिल स्मरण रविचंद्रन की जगह ऑलराउंडर हर्ष दुबे को टीम में शामिल किया है। घरेलू क्रिकेट में विदर्भ से खेलने वाले दुबे को 30 लाख रुपये में साइन किया गया है। उन्होंने अब तक 127 विकेट और 941 रन सभी फॉर्मैट में बनाए हैं।

IPL 2025, DC vs SRH: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले SRH ने बड़ा ऐलान किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के शेष सत्र के लिए चोटिल होने के कारण बाहर होने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन के स्थान पर ऑलराउंडर हर्ष दुबे को टीम में शामिल किया है.

हर्ष दुबे का करियर

घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की तरफ से खेलने वाले दुबे को सनराइजर्स ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है. इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 16 टी20, 20 लिस्ट ए मैच और 18 प्रथम श्रेणी खेले हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में 127 विकेट और 941 रन बनाए हैं.

रणजी ट्रॉफी में हर्ष दुबे ने किया शानदार प्रदर्शन

इस साल की शुरुआत में, उन्हें रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 476 रन बनाए और 69 विकेट लिए. कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज 21 वर्षीय स्मरण को पिछले महीने घायल एडम ज़म्पा की जगह टीम में शामिल किया गया था.

SRH के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत जरूरी

बता दें कि हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नही हुई है, लेकिन बाहर होने का खतरा लगातार बना हुआ है. अब एक भी मैच हार उनका सफर समाप्त कर सकती है. आईपीएल के इस सत्र में हैदराबाद ने अब तक 10 मैच में से 3 मैच जीते हैं, जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम 6 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवे स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें: NDMC Recruitment 2025: एनडीएमसी स्टील लिमिटेड में नौकरी पाने का मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 1.70 लाख तक मिलेगी सैलरी, जानें जरूरी डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular