Rajat Patidar Fined: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच सोमवार को खेले गए मैच में RCB ने मुंबई को 12 रनों से हरा दिया. बेंगलुरू के कप्तान पाटीदार ने 32 गेंद पर 64 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. जीत के बावजूद BCCI ने आरसीबी के कप्तान पाटीदार पर धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
IPL की तरफ से कही गई ये बात
आईपीएल ने प्रेस रिलीज में कहा, ” IPL की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.2 के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था और इसलिए पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.” RCB की टीम अभी 6 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है, उसका अगला मैच 10 अप्रैल को बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा.
चार कप्तानों पर लगा जुर्माना
रजत पाटीदार से पहले 30 मार्च को हार्दिय पंड्या पर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था. उसके अगले दिन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे रियान पराग पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया था. इसके बाद 5 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख का जुर्माना लगाया गया था.
इसे भी पढ़ें: Hit and run Case: जयपुर हिट एंड रन में 3 लोगों की मौत, घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश, आरोपी के खिलाफ बुलडोजर एक्शन की