Wednesday, April 2, 2025
HomeIPL-CricketRCB vs GT: जीत की हैट्रिक लगाने गुजरात टाइटंस के खिलाफ घरेलू...

RCB vs GT: जीत की हैट्रिक लगाने गुजरात टाइटंस के खिलाफ घरेलू मैदान पर उतरेगी RCB, जानें दोनों टीमों का अब तक कैसा रहा प्रदर्शन

RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) बुधवार को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ घरेलू मैदान पर जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी। टीम ने पहले ही कोलकाता और चेन्नई को हराकर शानदार शुरुआत की है।

RCB vs GT, IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल के इस सत्र का पहला मैच खेलने बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य अपने गेंदबाजों के शानदार फॉर्म के दम पर जीत की हैट्रिक लगाने का होगा. RCB ने कोलकाता को ईडन गार्डंस पर और चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक पर हराकर शानदार शुरूआत की है.

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हालांकि बल्लेबाजों की मददगार है और यहां 3 बार 260 से अधिक का स्कोर बन चुका है. छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड ने गेंदबाजों को हमेशा परेशान किया है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स का मानना है कि उसके 2 गेंदबाज जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार यहां बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकते हैं. हेजलवुड ने इस IPL में 6 से कम की इकॉनॉमी रेट से रन दिये हैं जबकि चेन्नई के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर ने प्रति ओवर सिर्फ 6.6 की औसत से रन दिये.

गुजरात टाइटंस के पास अच्छे बल्लेबाज

गुजरात टाइटंस के पास काफी सक्षम बल्लेबाज हैं. कप्तान शुभमन गिल और बी साइ सुदर्शन अच्छी सलामी जोड़ी बना चुके हैं. आरसीबी की कोशिश होगी कि उन्हें अच्छी शुरूआत नहीं करने दे. नई गेंद को स्विंग कराने के कौशल से भुवनेश्वर और सटीक गेंदबाजी के फन में माहिर हेजलवुड मिलकर उनकी परेशानी का सबब बन सकते हैं. बायें हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल भी उपयोगी साबित हुए हैं.

गुजरात के पास अच्छा स्पिन आक्रमण

स्पिन विभाग में कृणाल पंड्या और सुयांश शर्मा कमजोर लग रहे हैं जबकि गुजरात के पास राशिद खान और आर साइ किशोर जैसे खतरनाक स्पिनर हैं.ऐसे में विराट कोहली, फिल साल्ट, कप्तान रजत पाटीदार और देवदत्त पड्डिकल की असल परीक्षा स्पिनरों के सामने होगी. गुजरात के पास कैगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं. आरसीबी के लिए खेलने वाले सिराज को नीलामी में गुजरात ने खरीदा था.

कोहली और साल्ट पिछले 2 मैचों में 95 और 45 रन की साझेदारी कर चुके हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों और खतरनाक हो सकते हैं. रबाडा अब तक 14 पारियों में से चार बार कोहली को आउट कर चुके हैं । ‘ इ साला कप नमदे’ का नारा लगाने वाले आरसीबी के प्रशंसकों को हालांकि उम्मीद होगी कि पिछले 18 साल का इंतजार खत्म करने के लिये उनकी टीम जीत की लय कायम रखे ।

टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।

गुजरात टाइटंस: जोस बटलर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु

मैच का समय: शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

इस खबर को भी पढ़ें: Noida Metro Recruitment 2025: नोएडा मेट्रो में कई पदों पर निकली वैकेंसी, 1.60 लाख तक मिलेगी सैलरी, इस तारीख से पहले करें अप्लाई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments