KKR New Captain: अजिंक्य रहाणे 22 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे. फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. रहाणे कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे. श्रेयस को इस साल आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम से जोड़ा है और वह उस टीम का नेतृत्व करेंगे. केकेआर का लंबे समय से प्रतिनिधित्व कर रहे वेंकटेश अय्यर को फ्रेंचाइजी ने उपकप्तान बनाया है.
KKR की अगुवाई करने का मौका मिलना सम्मान की बात: रहाणे
रहाणे ने केकेआर का कप्तान बनाए जाने पर कहा, ” केकेआर की अगुवाई करने का मौका मिलना सम्मान की बात है. यह आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है. मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है. मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब को बचाने की चुनौती लेने के लिए उत्सुक हूं.”
बता दें कि गत चैंपियन केकेआर का IPL का पहला मैच 22 मार्च को होगा.यह मैच ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. इस मैच में KKR का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा.