मुंबई, हार्दिक पंड्या की अगुवाई में शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम लय में चल रही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज यहां अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी तो हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी.मुंबई को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी धीमी शुरुआत के लिए जाना जाता है और पंड्या के कप्तान बनने के बाद भी इस में कोई बदलाव नहीं आया है.मुंबई इंडियंस को 5 खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा की जगह पंड्या को कप्तान बनाये जाने का फैसला प्रशंसकों को नागवार गुजरा और इस हरफनमौला खिलाड़ी को शुरुआती मैचों में दर्शकों की हूटिंग का भी सामना करना पड़ा.
10वें नंबर पर मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस को पंड्या की पूर्व टीम गुजरात टाइटंस ने सत्र के पहले मैच में 6 रन से हराया जबकि हैदराबाद में बड़े स्कोर के रिकॉर्ड वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे 32 रन से शिकस्त दी.इन 2 हार के बाद टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है.यह हालांकि आईपीएल के 17 वें सत्र का शुरुआती चरण है लेकिन मुंबई की टीम हार के सिलसिले को खत्म करने के साथ अपने नेट रन रेट ( -0.925) को भी सुधारना चाहेगी.
मुंबई को अपने अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कमी खल रही है जो चोट से उबर रहे है.
राजस्थान रॉयल्स का अब तक अच्छा प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों में मुंबई की टीम 4 जीत दर्ज करने में सफल रही है लेकिन संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस सत्र में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है.टीम ने अपने दोनों मैच जीते है और इस दौरान उसके ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है.सैमसन आईपीएल के शुरुआती चरण में बेहतरीन लय में है, बेहद प्रतिभाशाली यशस्वी जयसवाल इस सत्र अपना पहला बड़ा स्कोर बनाने के लिए उत्सुक होंगे,जायसवाल अपने घरेलू मैदान पर लौट रहे हैं, जहां उन्होंने दोनों टीमों के बीच खेले गये पिछले मैच में 62 गेंदों में 124 रनों की तूफानी पारी खेली थी.इस मैच में हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, ईशान किशन(विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या(कप्तान), पीयूष चावला, टीम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस/रोमारियो शेपर्ड, जसप्रीत बुमराह, गिराल्ड कोएटजे, शम्स मुलानी, ल्यूक वुड/ वेना महापाका
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोश बटलर, संजु सैमसन(कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, सिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, आवेश खान