मुंबई, दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 4 महीने बाद मुंबई की ओर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.दिसंबर में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद सूर्यकुमार को हाल में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से खेलने की स्वीकृति मिली थी.उनकी वापसी से मुंबई की बल्लेबाजी मजबूत होगी जो लगातार 3 मैच हार चुकी है.टीम ने रोमारियो शेफर्ड और मोहम्मद नबी को भी एकादश में शामिल किया है.
दिल्ली ने 2 बदलाव करते हुए चोटिल मिशेल मार्श की जगह झाय रिचर्डसन को टीम में शामिल किया है जबकि ऑलराउंडर ललित यादव को रसिक डार की जगह टीम में जगह मिली.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झे रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद