Saturday, January 18, 2025
HomeIPL-2024Rishabh Pant : दिल्ली के कोच पॉन्टिग ने कहा, ऋषभ आईपीएल में...

Rishabh Pant : दिल्ली के कोच पॉन्टिग ने कहा, ऋषभ आईपीएल में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेगा, लेकिन कप्तान और विकेट कीपर कौन होगा, ये नहीं बताया

नई दिल्ली। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में सबसे ज्यादा उत्सुकता क्रिकेट प्रेमियों को किसी खबर की है तो वह है ऋषभ पंत के मैदान में वापस आने की। पिछले सवा साल से क्रिकेट से दूर टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर की मैदान में वापसी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वे ऋषभ पंत के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में खेलने को लेकर आश्वस्त हैं। लेकिन यह आक्रामक क्रिकेटर फिल्हाल विकेटकीपिंग से दूर रह सकता है। पंत दिसंबर 2022 में भीषण कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे। इसकी वजह उन्हें लिगामेंट की सर्जरी करानी पड़ी। पॉन्टिग ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि ऋषभ को पूरा भरोसा है कि वह मैच खेलने के लिए फिट होंगे। वह टीम में किस क्षमता में रहेंगे इसे लेकर हम अभी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है।’ पोंटिंग ने कहा, ‘आपने सोशल-मीडिया पर उनसे जुड़ी चीजें देखी होगी, वह पॉजिटिव हैं और अच्छी तरह से चल-दौड़ रहे हैं। आईपीएल शुरू होने में सिर्फ 6 सप्ताह बचे है ऐसे में इस साल हमें उनसे विकेटकीपिंग करवाना मुश्किल होगा।’

उन्होंने कहा, ‘हम बस यही उम्मीद कर सकते है कि वह खेलने के लिए उपलब्ध रहे। हो सकता है कि वह सभी मैच ना खेले लेकिन अगर वह 14 लीग मैचों में से 10 मैच भी खेलता है तो यह टीम के लिए बोनस की तरह होगा।’ पंत अगर विकेट के पीछे अपनी भूमिका निभाने में सक्षम नहीं हुए तो वह बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं या आगामी आईपीएल में उनका इस्तेमाल ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में हो सकता है। आईपीएल 2024 मार्च के आखिर में शुरू हो सकता है। पोंटिंग ने कहा, ‘मैं गारंटी देता हूं कि अगर मैंने अभी उससे खेलने के बारे में पूछा तो वह कहेगा, ‘मैं हर मैच खेलने के लिए तैयार हू’, मैं हर मैच में कीपिंग और चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं।’ हम हालांकि अभी इस मामले में और इंतजार करना चाहेंगे।

उन्होंने कहा,‘वह कमाल का खिलाड़ी है। वह स्पष्ट रूप से हमारा कप्तान है। हमें पिछले साल उसकी कमी बहुत अधिक खली थी। आप अगर उसके पिछले 12-13 महीने की जर्नी को देखेंगे तो उसने काफी मेहनत की है। क्रिकेट खेलना तो दूर वह खुद को भाग्यशाली समझता है कि वह जीवित बच गया।’ पोंटिंग ने कहा कि अगर पंत कप्तानी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो उनकी गैरमौजूदगी में फिर से डेविड वॉर्नर इस जिम्मेदारी को निभायेंगे।

इस फ्रेंचाइजी ने पिछले नीलामी में हैरी ब्रुक को टीम में शामिल किया है। पोंटिंग ने कहा, ‘ब्रुक के आने से हमारी बल्लेबाजी मजबूत होगी। वॉर्नर, मार्श और ब्रुक के रूप में हमारे पास शानदार बल्लेबाज हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ हमारे पास स्पिन गेंदबाजी में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का शानदार विकल्प है और तेज गेंदबाजी में अगर एनरिच नोर्किया और झाय रिचर्डसन फिट रहे तो हमारी टीम ज्यादा मजबूत होगी।’ दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2022 में पांचवें जबकि पिछले साल आखिरी पायदान पर थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments