Wednesday, September 10, 2025
HomePush NotificationiPhone 17 सीरीज का इंतजार खत्म, जानें भारत में कितनी होगी कीमत,...

iPhone 17 सीरीज का इंतजार खत्म, जानें भारत में कितनी होगी कीमत, क्यों खास है आईफोन-17 सीरीज

Apple ने iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें iPhone 17, 17 Air, 17 Pro और 17 Pro Max शामिल हैं। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपए रखी गई है। प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी और 19 सितंबर से ये मार्केट में उपलब्ध होंगे।

Apple ने आईफोन-17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं. नए मॉडल्स की प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी. वहीं, 19 सिंतबर से ये मार्केट में उपलब्ध होंगे. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपए होगी, iPhone 17 को 2 स्टोरेज वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है. जिसमें 256 GB बेस वेरिएंट और 512GB वेरिएंट हैं. आइए इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं.

iPhone 17 भारत में कितने में मिलेगा

भारत में iPhone 17 का स्टार्टिंग प्राइज 82,900 रुपए रखी गई है. इस फोन में 256GB स्टोरेज मिलेगा. जो की एक बेस मॉडल है. जबकि, 512 GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपए है.

iPhone 17 Air को ज्यादा प्रीमियम लुक और स्लिम डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है. यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए रखी गई है. जिसमें आपको 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. iPhone Air के 512 GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपए है. जबकि TB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपए तय की गई हैं.

iPhone 17 Pro भारत में कितने में मिलेगा

Apple ने iPhone 17 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें तीनों कैमरे 48MP के हैं. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1,34,900 है, जिसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमत इस प्रकार है:

512GB स्टोरेज वेरिएंट – 1,54,900

1TB स्टोरेज वेरिएंट – 1,74,900

iPhone 17 Pro Max भारत में कितने में मिलेगा.

iPhone 17 Pro Max के बेस मॉडल की कीमत 1,49,900 रखी गई है, जिसमें आपको 256GB स्टोरेज मिलती है. वहीं

512GB वेरिएंट की कीमत- 1,69,900 रुपए

1TB वेरिएंट की कीमत – 1,89,900 रुपए

2TB वेरिएंट की कीमत- 2,29, 900 रुपए रखी गई है.

iPhone 17 सीरीज में क्या है खास ?

Apple ने अपने नए iPhone 17 सीरीज़ को सिर्फ शानदार डिज़ाइन और पावरफुल कैमरा तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि इसमें Apple Intelligence जैसे एडवांस्ड AI फीचर्स भी जोड़े गए हैं. अब मैसेज, कॉल और विजुअल AI टूल्स पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और एडवांस्ड हो गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह फीचर्स यूज़र एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल देंगे.

अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो iPhone 17, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro – इन तीनों मॉडल्स में से अपने बजट और ज़रूरत के हिसाब से सही विकल्प चुन सकते हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular