Friday, September 19, 2025
HomePush NotificationiPhone 17 की बिक्री शुरू, एप्पल स्टोर पर ग्राहकों की भारी भीड़

iPhone 17 की बिक्री शुरू, एप्पल स्टोर पर ग्राहकों की भारी भीड़

iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री शुरू होते ही शुक्रवार सुबह बेंगलुरु के ‘मॉल ऑफ एशिया’ स्थित हाल ही में खुले Apple Hebbal Store पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग सुबह से ही कतार में लग गए और iPhone 17 के साथ-साथ Apple Watch और AirPods भी खरीदे।

iPhone 17 खरीदने आए एक ग्राहक, मोहम्मद सुहैल ने पीटीआई वीडियोज से बातचीत में कहा, “बेंगलुरु में Apple का स्टोर होना अच्छा लगा। हम बहुत उत्साहित हैं, और सेवा भी शानदार है। मैं पिछले कुछ सालों से नए मॉडल का शुरुआती खरीदार रहा हूं। हमने चार iPhone बुक किए हैं और यह मॉडल पिछले तीन मॉडलों की तुलना में काफी बेहतर है।”

Apple ने 2 सितंबर को बेंगलुरु में अपना पहला रिटेल स्टोर खोला था, जो दक्षिण भारत में कंपनी का पहला और देश में तीसरा स्टोर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular