Thursday, October 3, 2024
Homeताजा खबरiPhone 15 हुआ लॉन्च, भारत में रहेगी इतनी कीमत, iPhone 15 और...

iPhone 15 हुआ लॉन्च, भारत में रहेगी इतनी कीमत, iPhone 15 और iPhone 15 प्लस के फीचर्स और सेल की हर डिटेल

अमेरिका की मोबाइल निर्माता कंपनी ने आखिरकार 12 सितंबर को एप्पल के नए iPhone 15 की सभी Series से पर्दा उठा दिया. कंपनी ने इस इवेंट में आईफोन 15 के अलावा स्मार्ट Watch की नई सीरीज Series 9 और Watch Ultra 2 को भी लॉन्च किया. आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में कंपनी ने A16 Bionic चिपसेट दिया है. iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडलो में फुलएचडी रेजॉलूशन OLED स्क्रीन दी गई.

iPhone 15 कीमत

आईफोन 15 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अमेरिका में 799 डॉलर रखी गई है जबकि इसी सीरीज के आईफोन 15 प्लस की कीमत लगभग 100 डॉलर अधिक रखी गई है इस तरह आईफोन 15 प्लस के लिए यूजर्स को 899 डॉलर का खर्च करना पड़ेगा. इसी तरह भारत में iPhone 15 का दाम 79,900 रुपये और iPhone 15 Plus का दाम 89,900 रुपये रखा गया हैं. इन फोन की बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी. अगर आप HDFC Bank के कार्ड से इन फोन को खरीदते है तो आपको 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है.आईफोन 15 सीरीज के हैंडसेट को 512GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है. iPhone 15 की सीरीज के दोनो फोन को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और यलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. 15 सितंबर से हैंडसेट के प्री-ऑर्डर शुरू होंगे. भारत में iPhone 15 और iPhone 15 Plus की बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी.

iPhones में NameDrop और StandBy जैसे फीचर्स

iPhone 15 और Iphone 15 प्लस में बड़ा फर्क डिस्प्ले साइज़ और बैटरी लाइफ का ही है. iPhone 15 को रेगुलर 6.1 इंच स्क्रीन, सेरेमिक शील्ड के साथ लॉन्च किया गया है. जबकि आईफोन 15 प्लस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है. आईफोन 15 सीरीज के ये दोनों फोन रोडसाइड असिस्टेंट सपोर्ट करते हैं जो सैटेलाइट कनेक्टिविटी और find my फीचर के जरिए काम करते हैं. इन आईफोन को iOS 17 के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों नए iPhones में NameDrop और StandBy जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सिंगल चार्ज में मिलेगी 1 दिन की बैटरी लाइफ

आईफोन 15 में, आईफोन 14 सीरीज वाली बिल्ड क्वॉलिटी दी गई है और इनमें ग्लास सैंडविच डिजाइन मिलती है. इन लेटेस्ट आईफोन में वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.ये फोन सेकेंड-जेनरेशन अल्ट्रा -वाइडबैंड चिप के साथ आते हैं. प्रो मॉडल्स की तरह ही iPhone 15 Series में भी कंपनी ने 48MP वाइड-ऐंगल कैमरा दिया है जो 2x ऑप्टिकल क्वॉलिटी टेलिफोटो शूटिंग सपोर्ट करता है. इसके अलावा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी है. इन आईफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. हमेशा की तरह ऐप्पल ने बैटरी क्षमता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. कंपनी के दावे के अनुसार iPhone 15 और iPhone 15 Plus सिंगल चार्ज में एक पूरे दिन की बैटरी लाइफ मिल जाएगी. फास्ट चार्जिंग के लिए आईफोन 15 सीरीज को नए यूएसबी टाइप-C पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments