Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरiPhone 15 हुआ लॉन्च ! नई सीरीज देखने को मिलेंगे यह...

iPhone 15 हुआ लॉन्च ! नई सीरीज देखने को मिलेंगे यह बड़े बदलाव !

iPhone 15 Launch : अमेरिका की मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने 12 सितंबर को iPhone की नई सीरिज 15 को लॉन्च करने जा रही है. IPhone 15 की इन सीरिज में 4 मॉडल्स iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone Pro Max लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने साल 2022 में iPhone 14 को लॉन्च किया था. कंपनी ने iPhone 13 की तुलना में iPhone -14 में कुछ खास बदलाव नही किए थे. इसी लिए आईफोन यूजर्स को ये डिवाइस कुछ खास पसंद नही आए.अब कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले iPhone 15 में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. इसलिए एप्पल लवर्स को काफी समय से iPhone15 का इंतजार था.

सभी मॉडलो में आएगा USB Type-C Port

अमेरिका की मोबाईल निर्माता कंपनी iPhone 15 की सीरीज के सभी मॉडलों में USB Type-C Port देखने को मिलेगा. इसका मुख्य कारण यह है कि कुछ समय पहलें ही european union ने हर मोबाइल फोन के लिए USB चार्जर का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया था. अब यह पॉलिसी एप्पल पर भी लागू होगी. इसी कारण यूजर्स को iPhone 15 Series के सभी 4 मॉडलों में USB-C पोर्ट देखने को मिलेगा. इसके जरिए यूजर्स किसी भी टाइप-सी चार्जर से अपना आईफोन चार्ज कर सकेंगे.

iPhone 15 में मिलेगा 48 मेगापिक्सल वाला सेंसर कैमरा

मंगलवार को लॉन्च हुए iPhone 15 में यूजर्स को कैमरा में बड़ा अपग्रेड मिलेगा. कंपनी ने इस सीरीज में 48MP वाला सोनी सेंसर वाला कैमरा उपयोग में लिया हैं. आईफोन 14 के अंदर कंपनी ने 12 मेगापिक्सल के लेंस का उपयोग किया था. iPhone 15 के कैमरा में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा. जिसका अपर्चर f/2.4 होगा.

बैटरी भी चलेगी ज्यादा

iPhone 15 के अंदर 3877 mAh की बैटरी का उपयोग किया गया हैं. इससे पहले कंपनी ने आईफोन 14 के अंदर 3,279mAh की बैटरी का उपयोग किया था. एप्पल जब भी नए मॉडल लॉन्च करता हैं तो इसकी बैटरी में सुधार देखने को मिलता हैं. अब कंपनी ने iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 की तुलना इस सीरीज में बेहतर बैटरी दी हैं.

6 जीबी रैम के साथ बहुत कुछ

iPhone 15 और iPhone 15 Plus 6 जीबी रैम के साथ आएगा. इसके अलावा इस के अंदर A16 का बायोनिक चिपसेट भी कंपनी द्वारा दिया जा रहा हैं. हालांकि यह चिपसेट आईफोन 14 प्रो और आईफोन प्रो मैक्स में भी उपलब्ध हैं. 6 जीबी रैम मोबाईल में LDDR 5 पर स्टेबल होगा. पिछले साल  iPhone 14 के बेस मॉडल में A15 बायोनिक देखने को मिला था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments